लखनऊ । यूपी के पीलीभीत जनपद में गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसके बाद फिर कार खाई में जाकर पटल गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बेटी की चौथी लेकर लौट रहे थे घर

पुलिस के अनुसार चार दिसंबर को पीलीभीत के चंदोई गांव के अनवर का निकाह उत्तराखंड के खटीमा की हुस्ना बी से हुआ था। निकाह के अगले दिन गुरुवार को लड़की के घरवाले चौथी देने पीलीभीत आये थे। देर रात चौथी देकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड सौ से ज्यादा थी। न्यूरिया थाना के शाने गुल मैरिज हॉल के पास कार का बैलेंस बिगड़ गया और भीषण हादसा हो गया। इसके बाद चीख-पुकार मच गई, यह सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, थोड़ी ही देर में पुलिस भी आ गयी।

कार के ऊपर से पेड़ को हटाने को बुलानी पड़ी बुलडोजर

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बुलडोजर बुलाकर कार से पेड़ को हटाया, तब जाकर कार में फंस लोगों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में पहुंचाया। हालांकि जब तक सभी को निकाला गया तब तक छह की मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी अविनाश पांडे भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के खटीमा निवासी कार सवार लोग यहां बरात में आए थे। कार में 11 लोग सवार थे।

घायलों का सरकारी अस्पताल में चल रहा उपचार

पीलीभीत से जाते वक्त इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। चार लोग घायल हुए हैं। इनका उपचार किया जा रहा है। दो लोगों को चोट नहीं आई है। घटना की जांच कराई जा रही है। हादसे में खटीमा निवासी लड़की के ससुर शरीफ अहमद उम्र करीब 50 साल, पिता मंजूर अहमद उम्र करीब 65 साल, बुआ मुन्ना उम्र करीब 65 साल, भतीजा राकिब उम्र करीब दस साल और पीलीभीत निवासी लड़की के फूफा बाबुद्​दीन उम्र करीब 60 और ड्राइबर की मौत हो गई। घायलों में खटीमा निवासी गुलाम रजा उम्र करीब आठ साल, रईस अहमद उम्र करीब 45 साल, पीलीभीत के अमजदी उम्र करीब पचास साल , जाफरी बेगम उम्र करीब साठ साल घायल है। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

हादसे को मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *