लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रविवार की रात को 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए है। इनमें नौ जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।तेज तर्रार आईपीएस महिला अधिकारी अपर्णा रजत कौशिक की कासगंज से अमेठी तैनाती की गई है। कासगंज से पहले अपर्णा रजत कौशिक लखनऊ में डीसीपी मध्य के पद पर तैनात रही। इसी प्रकार से पुलिस उपायुक्त केशव कुमार का लखनऊ से अम्बेडकरनगर तैनाती की गई है।

नौ जिलों के पुलिस कप्तान बदले

शासन की ओर से किए गये तबादलें के क्रम डा. अजय पाल को जौनपुर पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज भेजा है। डा. कौ​स्तुभ को पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर से पुलिस अधीक्षक जौनपुर, केशव कुमार को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर, अपर्णा रजत कौशिक को पुलिस अधीक्षक कासगंज से हटाते हुए अमेठी जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है।

डा. ओमवीर सिंह पुलिस उपायुक्त लखनऊ से बलिया के एसपी बने

इसी तरह पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में तैनात पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को पुलिस अधीक्षक कासगंज की जिम्मेदारी दी गई है। अनूप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक अमेठी से सेना नायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, विक्रांतवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक बलिया से पुलिस अधीक्षक देवरिया, डा. ओमवीर सिंह को पुलिस उपायुक्त कमिश्ररेट लखनऊ से पुलिस अधीक्षक बलिया, राम नयन सिंह को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्ररेट से पुलिस अधीक्षक बहराइच भेजा गया है।

आईपीएस निपुन अग्रवाल को पुलिस उपायुक्त लखनऊ की जिम्मेदारी मिली

वहीं, चिरन्जीव नाथ सिन्हा को अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से पुलिस अधीक्षक हाथरस, प्राची सिंह को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर से सेना नायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, डा. अभिषेक महाजन प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर उन्हें सिद्धार्थनगर पुलिस कप्तान बनाया गया है। इनके अलावा संकल्प शर्मा को पुलिस अधीक्षक देवरिया से पुलिस उपायुक्त ​कमिश्नरेट लखनऊ,वृंदा शुक्ला को पुलिस अधीक्षक बहराइच से पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ और निपुन अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक हाथरस से पुलिस उपायुक्त कमिश्ररेट लखनऊ भेजा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *