लखनऊ । क्राइम ब्रॉन्च, सर्विलांस , क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना इन्दिरानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ज्वेलर्स की दुकान का शटर,चैनल काटकर दकान में प्रवेश कर चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के कीमती जेवरात, चांदी के वर्तन व 30 हजार रुपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त दो सब्बल बरामद किया है। पूछताछ में बताया कि लखनऊ में चोरी करने के बाद उस माल को असम ले जाकर बेचते थे, ताकि यहां की पुलिस को पता न चल सके।

दो नंबर को सुगामऊ में ज्वैलरी की दुकान में हुई थी चोरी

डीसीपी उत्तरी ने बताया कि थाना इन्दिरानगर क्षेत्र में सुगामऊ बाजार में स्थित दुकान के बेसमेट में दो नवंबर की रात ज्वैलरी की दुकान का ताला व शटर तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान से सोने, चांदी के जेवरात व चांदी के बर्तन को चोरी कर लिया गया था। जिसके सम्बन्ध राम कुमार वर्मा पुत्र स्व. प्रेम शंकर वर्मा निवासी चौक बान वाली गली थाना चौक इन्दिरानगर मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से पुलिस इनकी तलाश थी।

घटना के उपरान्त सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सूचनाओं आधार पर पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जमाल उर्फ जमाली पुत्र मो. फिरोज, मो. फूलचांद अली पुत्र स्व. मो युसुफ अली ,रफीकृल इस्लाम पुत्र ऐन्लहक, मुफीस पुत्र अफासुद्दीन है। इन्हें पिकनिक स्पाट के पास गुडम्बा जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया गया है।

झोपड़ पट्टी में रखकर चोरी की घटना को देते थे अंजाम

डीसीपी ने बताया कि ज्वैलरी की दुकान में चोरी की वारदात में कुल सात लोग शामिल थे। जिसमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी तीन फरार चल रहे है।जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि चोरी का सामान असम में जाकर बेचने का काम करते थे।सभी अभियुक्त असम से हैं।

यहां पर मूल रूप से झोपड़ पट्टी में अलग-अलग स्थानों पर रखकर अपराध की घटनाओं को कारित करने काम करते रहे।मुख्य अभियुक्त जमाल उर्फ जमाली है। जमाली के विरुद्ध कुल 11 मुकदमे दर्ज है। घटना को अजाम देने के लिए जमाली अन्य लोगों को खोज कर लाता था। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कार देने के लिए उच्चाधिकारियों के पास संस्तुति की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *