रत्नेश श्रीवास्तव, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में रविवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। अलग-अलग सड़क हादसों में एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। गौतमबुधनगर में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन महिलाएं शामिल है।

उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में पिता और दो पुत्रों की जान चली गई। शाहजहांपुर में दो बाइकों की भिड़ंत में भाई-बहन और एक युवक की मौत हो गई। इसी प्रकार से लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया और एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस पर हुए हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की गई जान

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा सुबह छह बजे हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले गयी।

जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतकों में अमन पुत्र देवी सिंह (50), देवी सिंह पुत्र रामशाह (60),राजकुमारी (30),विमलेश पत्नी ज्ञानी सिंह(40) और कमलेश पत्नी जीवन(40)हैं। ये लाेग काशीराम कॉलोनी के पास के निवासी थे और एक ही परिवार के थे।

रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज गति से टकराई कार

ये सभी कार में सवार होकर काशीराम कॉलोनी घोड़ी बछेडा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस वे पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के पास रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज गति से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

भीषण हादसे के बाद थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने पहले तत्काल राहत-बचाव कार्य करते हुए कार में सवार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को रोड से हटा दिया और यातायात सुचारु रूप से संचालित हो रहा है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में पिता व दो पुत्रों की मौत

उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में पिता और दो पुत्रों की मौत हो गई। पुलिस ने घरवालों को जानकारी देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान मूलरूप से बिहार के गया निवासी सजंय (50), उनके पुत्र सौरभ (35) और गौरव (30) के रूप में हुई हैं।

मृतक संजय गाजियाबाद में व्यापार करते हैं। सौरभ की 25 फरवरी 2025 को शादी और 18 नवम्बर को तिलक होना था। गाजियाबाद से बेटों संग खरीदारी करके संजय कार से अपने घर बिहार जा रहे थे।

सड़क किनारे खड़े कंटनेर के पीछे कार जा टकराई

उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े कंटनेर के पीछे कार जा टकरा गई। सुबह हल्का कोहरा और कार की स्पीड अधिक होने के चलते नियंत्रण नहीं हाे सका और बेकाबू कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची यूपीडा और पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। कार में रखे कपड़ों, नकदी के अलावा जेवर बिखरे पड़े मिले। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम भेजकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। घटना के बारे में परिवार को जानकारी दे दी गई है।

दो बाइकों की भिड़ंत में सड़क पर गिरे दो भाई व बहन को वाहन ने रौंदा, मौत

शाहजहांपुर के थाना अल्हागंज क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर भाई बहन सड़क पर गिर गए। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में एक युवक उसके भाई और एक बहन की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, कस्बा व थाना अल्हागंज क्षेत्र के मोहल्ला बगिया प्रथम निवासी फिरोज(20)अपनी बहन चांदनी(18) तथा भाई इरशाद (10)के साथ शनिवार रात हरदोई क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। अल्हागंज क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाइवे पर स्थित कृष्णा ढाबे के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।

जब तक लोग संभल पाते कि एक तेज रफ्तार वाहन रौंद दिया

फिरोज, चांदनी और इरशाद तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर क्षेत्र निवासी ब्रजकांत कुशवाह हाइवे पर गिर कर घायल हो गए। जब तक लोग संभल पाते कि एक तेज रफ्तार वाहन फिरोज, चांदनी और इरशाद को रौंदते हुए निकल गया।

हादसे में फिरोज और चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इरशाद ने देर रात फर्रुखाबाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल ब्रजकांत कुशवाह का उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई है।शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, एक युवक की मौत

राजधानी लखनऊ में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार आधी रात भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। हादसा काकोरी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास आधी रात करीब 1 बजे हुआ।

डॉक्टर खेड़ा पारा निवासी महेंद्र नाथ का बेटा आयुष दीपक (24) बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था। उसकी बहन की रविवार की शाम को बरात आनी है। वह देर रात अपने चार दोस्तों के साथ रात में मैगी खाने के लिए घर से निकला था।

शाम को आनी है बहन की बरात

एक्सप्रेसवे पर ओवर टेक करते हुए उसकी कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। पुलिस की मदद से सभी को ट्रामा सेंटर भेजा गया। यहां आयुष की मौत हो गई। जबकि चार अन्य का इलाज चल रहा है।

बताया गया कि महेंद्रनाथ एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट कासिमाबाद, कटिहार फार्म में फार्म इंचार्ज के रूप में तैनात है।आज शाम को बेटी का बरात आनी है। घर पर मेहमानों का जमावड़ा है। घर में खुशियों का माहौल था। खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। खबर मिलने के बाद घर में रोना बिलखना शुरू हो गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *