बलरामपुर/बागपत। जनपद में सोमवार की सुबह बलरामपुर-सिद्धार्थ नगर सड़क मार्ग एनएच-730 पर रजडेरवा चौराहे के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गई। जिसके चलते बस में सवार एक महिला की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हो गये हैं। घायलों में दो की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गई रोडवेज बस
बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस सोमवार सुबह तकरीबन पांच बजे बलरामपुर से बढ़नी जा रही थी। गैसड़ी थाना क्षेत्र के रजडेरवा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे केे हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार उर्मिला (50) निवासी तुलसियापुर शोहरतगढ़, रामनिवास तुलसियापुर शोहरतगढ़(पति-पत्नी), विष्णु (35) निवासी नेपाल , सांवरी (65) सिद्धार्थनगर, सनी (32) सिद्धार्थ नगर और राजेश (32) कानपुर देहात घायल हो गए।
घायलों को स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी लाया गया
घायलों को स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी लाया गया। गंभीर अवस्था में घायल उर्मिला, रामनिवास और विष्णु को प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया की सांवरी, सनी और राजेश को हल्की चोटें आई थी जिनका इलाज कर छोड़ दिया गया है। गैसड़ी कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि मामले पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कार की फटी सीएनजी किट चार लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती
यूपी के बागपत जिले में कार और ट्रक की भीड़ंत हो गयी। कार की सीएनजी किट फटने से दोनाे वाहनों में आग लग गयी जिसमें चार लोग झुलस गये हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों को रेफर किया गया है।
कार और ईंट ढोने वाले ट्रक की आपस मे भिड़ंत हो गई
हादसा सोमवार की सुबह करीब पांच बजे हुआ। दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर लधवाड़ी मोड़ के समीप कार और ईंट ढोने वाले ट्रक की आपस मे भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही कार की सीएनजी किट फट गयी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गयी। ट्रक में सवार सतबीर उर्फ कल्लू, रोहित, टिंकू, सोनू और बादल का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। जहां से बादल, सोनू और रोहित को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि सतबीर उर्फ कल्लू को परिजन बड़ौत के निजी अस्पताल लेकर चले गए। सूचना पर मौके पर पहुंचेे फायर कर्मियों ने आग को बुझा दिया है। बड़ौत पुलिस घटना की जानकारी करने में जुटी है।