एसएमयूपीन्यूज,ब्यूरो। संभल के जामा मस्जिद विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। संभल जामा मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर निचली अदालत के सर्वे के आदेश को चुनौती दी है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच कल यानि 29 नवंबर को सुनवाई करेगी।
निचली अदालत के फैसले पर तुरंत रोक लगाने की मांग की
याचिका में कहा गया है कि यह असाधारण मामला है इसलिए कोर्ट की ओर से असाधारण कदम उठाया जाए। मस्जिद कमेटी ने निचली अदालत के फैसले पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। निचली अदालत ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था।बता दें कि संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी जिसमें कुछ लोग मारे गए थे।
संभल हिंसा की जांच एसआईटी से कराने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका
संभल हिंसा मामले में जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। दाखिल जनहित याचिका में पुलिस प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है। याचिका स्थानीय लोगों के हित को देखते हुए जनहित में दाखिल किया गया है।
रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में एसआईटी से जांच कराई जाए
याचिका में मांग की गई है कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में एसआईटी से जांच कराई जाए। जनहित याचिका में फायरिंग, बर्बरता में शामिल पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। कहा गया है कि हाईकोर्ट वहां के जिलाधिकारी व एसपी के साथ सम्बंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच एसआईटी से कराए।याचिका में सर्वे से लेकर हिंसा की पूरी घटना की विस्तृत जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। याचिका आनंद प्रकाश तिवारी की तरफ से दाखिल किया गया है।