लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जनपद हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार को ऑटो और डीसीएम की टक्कर हो गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गयी है और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा रोशनपुर के पास बिल्हौर-कटरा स्टेट हाईवे पर हुआ है।
यहां एक डीसीएम के अचानक सामने आने से टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया है। बिलग्राम क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है।
उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और घायलो के समुचित उपचार की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है।
रोशनपुर गांव के पास हुआ सड़क हादसा
रोशनपुर गांव के पास सामने से आ रहे डीसीएम के कारण टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेम्पो में सवार लोगों में से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया।घटना में टेम्पो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है।
मृतकों में पांच महिलाएं, दो बच्चियां, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। घायलों और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भेजा गया है। घटना की जानकारी पर पुलिस अफसर घटनास्थल के लिए जिला मुख्यालय से रवाना हो गए हैं।
वहीं, घटना के बाद से डीसीएम का चालक व हेल्पर मौके से फरार हो गए। पुलिस मृतकों की पहचान कराने की कोशिश में जुटी हुई है।
साइकिल सवार छात्रा के ऊपर गिरा पेड़, मौत
मीरजापुर के हलिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में मंगलवार की शाम सड़क किनारे कटवाया जा रहा यूकेलिप्टस का पेड़ साइकिल सवार छात्रा पर गिर गया। इस हादसे में छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूरजगढ़ गांव निवासी मिठाईलाल पाल की पुत्री प्रियंका (16) 10वीं की छात्रा थी। छात्रा बीती शाम परसिया खुर्द स्थित विद्यालय से घर लौट रही थी। करौदिया गांव में सड़क किनारे ठेकेदार पेड़ कटवा रहा था।
उसी दौरान यूकेलिप्टस का पेड़ वहां से गुजर रही साइकिल सवार छात्रा के ऊपर गिर पड़ा और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।थानाध्यक्ष हलिया वीरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।
फिराेजाबाद में बस बिजली के पोल से टकराई, 16 सवारियां घायल
फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार काे हमीरपुर जिले से इगलास जा रही प्राइवेट बस सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार 16 सवारियां घायल हो गईं, जिनमें से दाे लाेगाें को आगरा रेफर किया गया है।
क्षेत्राधिधारी नगर अरुण चौरसिया ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के चनोरा पुल के पास बुधवार की अपराह्न एक प्राइवेट बस अचानक बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई।
दुर्घटना होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूचना पुलिस को दी। मौके पर स्थानीय थानेदार संजीव दुबे फाेर्स के साथ पहुंचे।
सभी हमीरपुर से एक ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे थे
पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य आरंभ किया। घटना की जानकारी पर उनके द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है।सीओ सीटी ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार 16 मुसाफिर घायल हो गई। जिनमें से दो लाेगाें को गंभीर हालत होने पर आगरा रेफर किया गया है।
घायलों में उर्मिला (26), विमला (40), संदीप (27), देवेंद्र (12), हरवेश (20), संजय (20), संतोष रानी (35), रेखा (15), चंद्रलेखा (20), नैंसी (2), लोकेश (22), ओम (10), अंकित (18), प्राची (15), रंजीत (24), चांदनी (16) हैं। पुलिस ने इन सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
ये सभी हमीरपुर में एक ही जगह के निवासी हैं तथा अलीगढ़ जनपद के इगलास में ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे थे। पूछताछ में पता चला है कि बस चालक को झपकी लगने से घटना हुई। घटना के बाद चालक माैके से भाग गया है।
लखनऊ में सिटी बस ने युवक को कुचला, मौत
लखनऊ में सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार सिटी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक गिरा और उसके ऊपर से बस का अगला पहिया चढ़ गया। आसपास के लोग जब तक एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। हादसा बुधवार की सुबह नौ बजे के आसपास हुआ।
हादसा बाबू भवन के पास पेट्रोल पंप के सामने हुआ। बस गोमतीनगर से चारबाग की तरफ जा रही थी। हुसैनगंज पुलिस के मुताबिक सिटी बस रूट नंबर 201 की है। हादसे के बाद ड्राइबर गाड़ी छोड़कर भाग निकला है।
गाड़ी के नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही ळै। मरने वाला युवक संदीप गुप्ता निवासी हसनरोड का रहने वाला था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।