संभल । पीस पार्टी 2014 के संभल लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री चन्द चौहान का लंबी बीमारी के कारण सोमवार को दिल्ली के अस्पताल होली फैमली में निधन हो गया। उनकी 64 वर्ष की आयु थी, सम्भल मोहल्ला कोट गर्मी कोतवाली के पीछे के रहने वाले दिल्ली में एक बड़े उद्योगपति थे। उनका रियल स्टेट का काम था। उन्होंने 2009 में दिल्ली कैंट विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा था। वह सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। मुस्लिम कांफ्रेन्स के संरक्षक थे।
कई साल से शुगर की बीमारी से चल रहे थे परेशान
वह कई सामाजिक सोसाइटी से जुड़े थे। गरीबों, बेसहारा, बच्चों की तन मन धन से मदद करते थे। उन्होंने गरीब लड़कियों बच्चों को अपनी मदद से स्कूलों में कालेजों में पढ़ाया। गरीबों के मकान बनवाये, रोजा अफतार कराये, भंडारे कराये। मंदिर , मस्जिदों को बनवाया, गरीब लड़कियों की शादियां करवायी।
गरीबों को हर साल लिहाफ, कंबल, शूट बंटवाते थे। इनके दो बेटे और चार बेटियां हैं। एक बेटा सुप्रीम कोर्ट में वकील है। एक बेटी ईडी में सरकारी वकील है और जम्मू में पोस्टिंग है। श्री चन्द चौहान जी को कई सालों से शुगर थी। जिसकी वजह से हफ्ते में तीन व चार बार डायलिसिस होती थी। उनकी मौत से सम्भल में उनके समर्थकों व चाहने वालों में दुख की लहर फैल गई है।
श्री चन्द चौहान गरीबों की सेवा को हमेशा तत्पर्य रहते थे : आशिफ खान
बता दें कि श्री चन्द चौहान भले ही बीमार चल रहे थे लेकिन उन्होंने कभी भी इस दौरान समाज सेवा से कभी मुंह नहीं मोड़ा। जब भी वह स्वस्थ्य होते थे तो लोगों की मदद करने को निकल पड़ते थे। यही वजह है कि आज उनके दुनिया छोड़ने के बाद लोग बहुत याद कर रहे है।
सम्भल के रहने वाले मोहम्मद आसिफ खान का कहना है कि श्री चंद्र चौहान भले ही इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किये गए हैं उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। गरीबों, बेसहारा लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। इतने बड़े उद्याेगपति होने के बाद भी उन्हें तनिक भी घमंड नहीं था। कपड़ा कारोबारी मोहम्मद नदीम का कहना है कि श्री चन्द के निधन की खबर सुनकर बहुत ही दुख हुआ। उनके साथ बिताये गए पल को भुलाया नहीं जा सकता है।