संभल । उत्तर प्रदेश के सम्भल जिला के ग्राम मन्नी खेड़ा में मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक नवजात बच्चा संदिग्ध हालत में मिट्टी में दबा हुआ मिला है। बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल सम्भल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की और पाया कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है।

नवजात को बिना कपड़ों के दबाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सम्भल के थाना नखासा स्थित ग्राम मन्नी खेड़ा में मनोज सैनी के सरसों के खेत में मिट्टी में नवजात बच्चा बिना कपड़ों के दबा दिया गया, जिसे कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे दंपत्ति ने रोने की आवाज़ सुनी तो पास जाकर देखा एक नवजात शिशु मिट्टी में दबा रो रहा है। इसकी जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस प्रशासन को दी। नवजात बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल सम्भल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य जांचा और पाया कि बच्चा स्वस्थ है।

पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच

रविवार को गांव मन्नीखेड़ा निवासी मनोज सैनी के खेत के पास बच्चे खेल रहे थे। उन्हें खेत से बच्ची के रोने की आवाज आई तो वह मौके पर पहुंचे और शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और बच्ची को गड्ढे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार चल रहा है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बच्ची को किसने दबाया है। इसकी छानबीन की जा रही है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्ची के मिलने की जानकारी बाल कल्याण समिति को दे दी गई है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बच्ची समिति को सुपुर्द की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *