लखनऊ/मीरजापुर। बरकछा कला मेन रोड पर सोमवार शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक और लकड़हारे के बीच टक्कर हो गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्राविधिक शिक्षा व उपभोक्ता मामलों के मंत्री आशीष पटेल वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां से गुजर रहे थे।
मंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और तुरंत अपनी गाड़ी से तीनों घायलों को मंडलीय अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। मंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर उनके साथ दुर्गेश पटेल, रामवृक्ष बिंद, हर्षित पटेल, सोनेलाल पटेल, राहुल ओझा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। मंत्री की तत्परता और संवेदनशीलता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
कानपुर: शादी समारोह से वापस लौट रहे युवक की हादसे में मौत
घाटमपुर थाना क्षेत्र में पतारा गांव के समीप मंगलवार भोर में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि घाटमपुर क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी परमेश 30 वर्ष पुत्र सोहनलाल सोमवार की रात गांव के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में गया था। जहां से मंगलवार भोर में घर जाने के लिए पैदल गेस्ट हाउस से निकला। रास्ते मे उसकी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
विंध्यधाम में झांकी के सामने भड़की आग, पुलिस के जवानों ने पाया काबू
विंध्यधाम स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में सोमवार की रात झांकी के पास दीपक स्टैंड पर कपूर जलाने से आग लग गई। आग की तेज लपटों से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन अग्निशमन यंत्रों की खराब स्थिति ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी।दीपक रखने की नई व्यवस्था और अग्निशमन उपकरणों की खामियों के चलते घटना ने सवाल खड़े किए हैं। श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने आग पर समय रहते काबू पाने पर राहत जताई, लेकिन प्रशासन से बेहतर इंतजाम की मांग की है।