रत्नेश श्रीवास्तव,लखनऊ । राजधानी के काकोरी के पास शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार एक ट्रक ट्राला में पीछे से घुस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे पांच लोगों को लगभग एक घंटे बाद बाहर निकाला गया। इसमें दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही गंभीर अवस्था में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए लोग बंधु अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान एक युवक की और मौत हो गई।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
डीसीपी पश्चिमी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 12.30 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर 289 किलोमीटर पर थाना काकोरी क्षेत्रान्तर्गत फर्रूखाबाद से आती हुई कार हुंडई वेन्यू ( गाड़ी नंबर UP 76 AN 9878) अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर नंबर UP 78 GT 5792 में घुस गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व कार में मौजूद कुल पांच लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गयी है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दो लोगों का गंभीर अवस्था में इलाज जारी
सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान शशांक राठौर उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र उदय बहादुर सिंह राठौर (मृतक) निवासी-ग्राम जैतपुर थाना जहानगंज, फर्रुखाबाद ,शिवम यादव उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र बदन सिंह (मृतक) निवासी-सिविल लाइन, नई बस्ती, फतेहगढ़ फर्रुखाबाद अनुज राठौर उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र बिजेंद्र सिंह (मृतक) निवासी JNB रोड फतेहगढ़, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। साथ ही अमन उर्फ आदित्य राजपूत उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र देवीदयाल निवासी-सेंट्रल जेल , फतेहगढ़ , फर्रुखाबाद (अचेत (unconcious)) अवस्था में सहारा हॉस्पिटल में भर्ती) है। पुलिस ने तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दो लोगों का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है।
सौ मीटर घसीटते हुए काकोरी रेवरी टोल प्लाजा पर जा पहुंची
इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि चलते ट्रक ट्राला में पीछे से कर जा खुशी और लगभग 100 मीटर घसीटते हुए काकोरी रेवरी टोल प्लाजा की ओर जा पहुंची। मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है । सभी कार में फसे पांच युवकों को लगभग एक घंटे के बाद कार से बाहर निकला जा सका जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
कानपुर: खड़े डंपर में भिड़ने से मोटर साइकिल सवार की मौत
बिल्हौर थाना क्षेत्र में लालपुर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के निकट शनिवार सुबह खड़े डंपर में भिड़ने से मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी और विधिक कार्रवाई में जुट गई।सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि बिल्हौर के पूरा गांव निवासी प्रभात राठौर 55 वर्ष पुत्र सूरज प्रसाद शनिवार सुबह लगभग 5 बजे मोटरसाइकिल से सब्जी लेने के लिए बिल्हौर जा रहे थे।
खड़े डंपर में अचानक उसकी मोटर साइकिल जा भिड़ी
रास्ते में लालपुर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के निकट सड़क पर पहले से खड़े डंपर में अचानक उसकी मोटर साइकिल जा भिड़ी। हादसे में प्रभात राठौर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस परिवार से तहरीर लेकर सड़क नियमों को धता बताते हुए खड़े डंपर चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।