लखनऊ । यूपी के जौनपुर में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां के खुटहन थानान्तर्गत एक बाइक सवार व्यक्ति की सांड़ से टकरा कर मौत हो गई। शनिवार की रात घर आते समय गुलालपुर के पास अचानक सांड़ रोड पर आ गया जिससे उसकी बाइक सांड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। परिवार में दो मौत होने से पूरे गांव में मातम छा गया है। चूंकि पिता का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था कि पुत्र की मौत हो गई।

एक दिन पहले पिता की हृदयाघात से मौत हो गयी थी

मिली जानकारी के अनुसार सत्य प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ़ (पूल्लू) (45) वेल्डिंग का काम करता था। घर आते समय गुलालपुर के पास बाइक व सांड़ की टक्कर हो जाने गम्भीर चोटें आयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसे खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चार लड़की और दो लड़के हैं। एक दिन पहले मृतक के पिता रामकुबेर की हृदयाघात से मौत हो गयी थी। उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ था। परिवाजनों में मौत की खबर सुनते ही पत्नी किरन अचेत होकर गिर गयी । परिवार में शोक का माहौल छा गया।

कानपुर : खड़े ट्रेलर में बेकाबू ट्रक भिड़ा, खलासी समेत दो की मौत

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में रामादेवी नौबस्ता बाईपास के समीप हाईवे के ऊपर कोयला नगर में रविवार भोर पहले से खड़े ट्रेलर में पीछे से एक ट्रक जा भिड़ा। हादसे में खड़े ट्रेलर के खलासी समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों शवों को कब्जे लेकर विधि कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इसकी सूचना दोनों मृतकों के परिवार को दे दी है।

वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि हादसे में हमीरपुर जनपद के मुस्काराबाद थाना क्षेत्र के भिवानी गांव निवासी बबलू (26) पुत्र इमरता और बिहार के रोहतास जनपद के गोरई थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी उपेंद्र कुमार सिंह (44) पुत्र राम सकल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया है।

सरिया से लोड एक ट्रक अचानक उसमें जा भिड़ा

हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चकेरी के कोयला नगर गांव के पास हाईवे पर खराब होने से एक ट्रेलर रविवार भोर में खड़ा हो गया। उसका खलासी बबलू गाड़ी में कुछ काम करने लगा। इसी दौरान पीछे से सरिया से लोड एक ट्रक अचानक उसमें जा भिड़ा। इससे बबलू की अपने ही ट्रेलर के नीचे दबकर मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि ट्रक के चालक उपेंद्र कुमार सिंह की भी केबिन में घुसकर जान चली गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक में फंसे चालक के शव को निकालने का प्रयास शुरू किया। उधर दोनो मृतकों के परिवार को खबर दी गई है। परिवार के पहुंचने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *