जालौन। जालौन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जालौन की मंडी में धान बेचकर वापस अपने गांव जा रहे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में किसान की मौत हो गई, जबकि चालक की हालत नाजुक है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान अपने गांव जा रहे थे

जालौन में देर रात एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान नई सड़क बनने के बीच में एक ब्रेकर टाइप का मिला और तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गया। जिस पर बैठे चालक सहित युवक ट्रैक्टर से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।

जालौन की मंडी में धान बेचकर वापस अपने गांव जा रहे थे

जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां जालौन की मंडी में धान बेचकर वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ब्रेकर बना हुआ था। तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित खंती में जाकर पलट गया, जिस पर बैठे चालक एवं किसान गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां पर किसान की मौत हो गई। वहीं चालक का इलाज किया जा रहा है।

वह रात को जालौन से गांव जा रहा था।

चालक कल्याण ने बताया कि वह रात को जालौन से गांव जा रहा था। रास्ते में पाइप डालकर उस पर मिट्टी डालकर ब्रेकर बना दिया गया था, जिसकी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसे पर बैठे किसान अपना नियंत्रण खो बैठा और वह गिर पड़ा । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

सारनाथ में तेज रफ्तार ऑटो बिजली के पोल से टकराई,पिता-पुत्र की मौत

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर रंगीलादास पोखरा के समीप तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ऑटो बिजली के पोल से टकरा कर पलट गई। हादसे में ऑटो में सवार पिता—पुत्र की मौत हो गई। शुक्रवार देर रात हुई हादसे की जानकारी पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

दोनों बारात से घर लौट रहे थे,परिजनों में कोहराम

दीनापुर गांव निवासी सीताराम (60) अपने पुत्र सुनील कुमार (30) गोली और बाबी के साथ रिश्तेदारी के मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजातालाब गए थे। देर रात सभी ऑटो से वापस घर लौट रहे थे। ऑटो जैसे ही तिलमापुर स्थित रंगीलदास पोखरा के समीप पहुंची चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा।

तेज रफ्तार ऑटो सामने स्थित बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में आगे बैठे सीताराम, सुनील कुमार की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस के साथ परिजन भी पहुंच गए। शनिवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *