लखनऊ । यूपी पुलिस शनिवार को झंडा दिवस मना रही है। इस कड़ी में डीजीपी प्रशांत कुमार ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर फ्लैग लगाकर सम्मानित किया। साथ ही मोमेंटो भेंट किया। यूपी पुलिस की तरफ से इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई हैं।

बताते चलें कि 23 नवंबर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। एक्स पर किए गए पोस्ट में यूपी पुलिस ने लिखा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ध्वज, विभाग के गौरवशाली इतिहास और वीर जवानों की कर्तव्यपरायणता का गौरवपूर्ण प्रतीक है।

मुख्यमंत्री को पुलिस कलर भी प्रदान किया गया

यह ध्वज हमारी शौर्यगाथाओं का अमिट धरोहर है। यह प्रत्येक क्षण हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक और समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।झंडा दिवस के अवसर पर प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस कलर प्रदान किया। साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस मौके पर एडीजी एलओ अमिताभ यश एवं जीएसओ टू डीजीपी एन रविन्दर मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस ध्वज, विभाग के गौरवशाली इतिहास और वीर जवानों की कर्तव्यपरायणता का गौरवपूर्ण प्रतीक है। यह ध्वज हमारी शौर्यगाथाओं का अमिट धरोहर है, जो प्रत्येक क्षण हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक और समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

यह गौरवपूर्ण ध्वज पुलिस के वीर जवानों के शौर्य का अमिट प्रतीक: डीजीपी

पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस ध्वज फहराया। साथ ही मातहतों संग ध्वज की सलामी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों को दाायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई। डीजीपी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा 23 नवंबर 1952 को शक्ति और निष्ठा के प्रतीक लाल और नीले रंग का ध्वज #UPPolice को प्रदान किया गया।

यह गौरवपूर्ण ध्वज उत्तर प्रदेश पुलिस के वीर जवानों के शौर्य, अडिग कर्तव्यनिष्ठा और गौरवशाली इतिहास का अमिट प्रतीक है। पुलिस ध्वज के सम्मान में, इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक दिन पर पुलिस मुख्यालय में गरिमामयी परेड का आयोजन किया गया, जो ध्वज की महिमा और हमारे कर्तव्यपथ की दृढ़ता को रेखांकित करता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *