लखनऊ । लोक अस्था का महा पर्व छठ पर्व आज धूमधाम से पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया गया। लखनऊ में सुल्तानपुर में गोमतनदी के तट पर अद्भुत आस्था का संगम दिया। ऐसा ही कुछ भदोही जिले में दिखाई दिया। यहां पर एक जलाशय के घाट पर बड़ी संख्य में महिलाओं ने पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया । छठी मैय्या के जयकारे से छठ घाट गूंजते रहे। कई लोगों ने घरों की छत और तालाबों में छठ पूजा मनाई।

36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त हुआ

चार दिवसीय महापर्व के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त हुआ। इधर, बिहार के अलावा यूपी में लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, सुलतानपुर समेत कई जिलों के छठ घाटों पर तड़के सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

इधर, लखनऊ समेत पूरे यूपी में छठ घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया। छठी मैय्या के जयकारे से छठ घाट गूंजते रहे। कई लोगों ने घरों की छत और तालाबों में छठ पूजा मनाई।

घाटों पर व्रती महिलाएं उमड़ पड़ीं

छठी मइया कर दें हर मुराद पूरी, घर-घर बांटे लड्डू व ठेकुआ का गीत गाते हुए शुक्रवार की सुबह लखनऊ में बनाए गए घाटों पर व्रती महिलाएं उमड़ पड़ीं। उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं ने छठी मइया और सूर्य भगवान से अपनी संतानों, पति व परिवार की खुशियां मांगी। इसके बाद व्रत का पारायण किया।

शुक्रवार की सुबह छठ व्रतियों ने पूजन अर्चन कर उगते भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर मंगल कामना की। इसके साथ ही आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन हुआ। लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में छठ पूजा के लिए घाटों को तैयार किया गया था और प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। बृहस्पतिवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भ पहुंचे और पूजन किया था।

पूरे देश की तरह सुलतानपुर में भी डाला छठ का पर्व धूमधाम से मना

नगर के सीताकुण्ड घाट पर जहां डाला छठ त्यौहार के मौके पर आधी रात से लोग एकत्रित होना शुरु हो गये थे। इस दौरान लोगों ने पहले तो बेदी बनाकर वहां छठी माता का पूजा पाठ किया उसके बाद उगते हुये सूर्य भगवान को अर्द्य दिया। करीब 7 बजे के लगभग जब सूर्यभगवान के दर्शन हुये तो लोगों ने उन्हें अर्द्य दिया और अपनी मनोकामनायें मांगी। इस दौरान सुरक्षा को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापक इंतजामात किये गये गये थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *