लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। इसी बीच चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर अलग-अलग क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया
अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद में तीन और कानपुर एवं मुजफ्फरनगर में दो-दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। यहां पर पुलिस प्रबंध चाक चौबंद किया गया है। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुन्नीगंज जिला राजकीय इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के बाहर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया है।
सीसामऊ क्षेत्र में मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की थी। उन्होंने चुनाव आयोग से वीडियो साक्ष्य के आधार पर मतदाता पहचान पत्र और अन्य पहचान पत्रों की जांच करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आग्रह किया था। इसका संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सीसामऊ क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
मुरादाबाद में सब इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मी निलंबित
कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में एक गांव में शिकायत के बाद एक सब इंस्पेक्टर और दो पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की कार्रवाई चल रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस पुलिस कर्मी ने ड्यूटी में लापरवाही बरती, मतदाता को बेवजह परेशान किया या केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
मतदाताओं से अपील है कि बिना किसी डर और भय के मतदान करें
जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकाराें से कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदान को लेकर जो भी शिकायत विभिन्न दलों के उम्मीवार या अन्य किसी की ओर से की जा रही है, उन सभी शिकायतों का स्वतः संज्ञान लेकर तुरंत उनकी जांच कराई जा रही है।
राजपत्रित अधिकारियों को मौके पर भेजा जा रहा है।जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक सुर में कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन पूरी निष्पक्षतस, ईमानदारी और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पंन होगा। हमारी यहां के मतदाताओं से अपील है कि बिना किसी डर और भय के मतदान करें।