जालौन। जालौन से भी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर अपनी बहन की शादी को लेकर भाई तैयारी में जुटा हुआ था इस दौरान बीती रात को उसके सीने में अचानक दर्द हुआ। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पर पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिवार में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।

कमलेश राजपूत के बेटी की शादी 22 नवम्बर हो होनी थी

दरअसल, यह पूरा मामला सिरसा कलार के ग्राम बड़ी मडईया का है। यहां के निवासी कमलेश राजपूत के बेटी की शादी 22 नवम्बर हो होनी थी। लेकिन बीती रात कमलेश राजपूत के बड़े बेटे ओमबाबू राजपूत के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ तो परिवार के लोग उसे इलाज के लिए कुठौंद के सरकारी अस्पताल ले गए। लेकिन वहां के डॉक्टरों ने ओमबाबू की नाजुक हालत को देखते हुए। उसे मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग उसे उरई के मेडिकल कॉलेज लेकर आये और इमरजेंसी में ओमबाबू क़ो भर्ती कराया जिसे डॉक्टरों ने देखते हीं मृत घोषित कर दिया।

मातम में बदल गई खुशियां, घर से उठनी थी बहन की डोली

शादी के माहौल में चारों तरफ खुशियां नजर आ रही थी हर तरफ संगीत सुनाई दे रहा था। 22 नवंबर को बारात भी आनी थी। भाई भी अपनी बहन की शादी को लेकर बहुत खुश था और बड़े ही जोरशोर से तैयारियों में लगा हुआ था। लेकिन शादी की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गई। ज़ब बहन खुशबू की शादी के मंडप के दिन भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिस चौखट से घर की बेटी की विदाई होनी थी। उसी चौखट पर भाई की अर्थी सज गई। शहनाई की खुशियां मातम के गम में गूंजने लगी। पूरे गांव में कुछ हीं मिनटों में गम का माहौल छा गया और घर में हाहाकार मच गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *