लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय में आज नोटबंदी के दौरान लाइन में जन्मे खजांची का आठवां जन्मदिन मनाया। सपा अध्यक्ष ने खजांची को मिटाई व उपहार देकर बधाई दी। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला।

अखिलेश ने कहा कि खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है, नोटबंदी की नाकामी उतनी ही हम लोगों को दिखाई देने लगी है। नोटबंदी का असर स्लो स्लो पॉइज़न जैसा था। नौकरी पेशा, दुकानदार, रेड़ी पटरी वाले सबको शिकार बनाया।

बीजेेपी में सत्ता और शक्ति का गलत प्रयोग हो रहा

सभा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेेपी में सत्ता और शक्ति का गलत प्रयोग हो रहा है। इस सरकार के अंग्रेजों जैसे विचार हैं। उन्होंने एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा।अखिलेश ने कहा कि एनकाउंटर वालों का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। प्रदेश में होने जा रहे नौ सीटों पर उपचुनाव से इसकी शुरुआत होगी।उन्होंने कहा कि संतों में झगड़ा करने का काम सरकार के लोग करवा रहें हैं। व्यक्ति वस्त्रों से नहीं वचन से योगी होता है। जो जितना कम बोलेंगे उतनी उनकी अच्छाई छुपी रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी के बयान पर अखिलेश ने पलटवार किया

सरकार अहंकार में कानून व नियमों को भूल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जो इस सरकार को कहा वो पहले किसी सरकार को नहीं कहा, जुर्माना भी लगाया।जहाँ दिखे सपाई वाले मुख्यमंत्री योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी आँखें चेक करवानी चाहिए। एनसीआरबी के आँकड़े उन्हें चेक करने चाहिये।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अधिकारियों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है।

खाद के लिए रात में किसान लाइन लगा रहें

जनता भाजपा के साथ नहीं है।उन्होंने सरकार को झूठ नहीं बोलना चाहिए। पूरे प्रदेश में किसान खड़ा है। कोई ऐसी जगह नहीं होगी जहाँ किसान लाइन में न खड़ा हो। खाद के लिए रात में किसान लाइन लगा रहें हैं। उन्हें (भाजपा) को किसान से कोई प्रेम नहीं है। भाजपा के लोग खाद माफिया के साथ मिलकर काम कर रहें हैं। ये सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है। ये सरकार परीक्षा नौकरी करवाना चाहती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *