ललितपुर। जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र में मनपसंद युवती से शादी न कराए जाने से नाराज कलयुगी बेटे ने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी के वार से घायल दंपति को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना के बाद खुद को घर में बंद कर लेने वाले आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

कुल्हाड़ी के वार से दंपति गंभीर रूप से घायल

सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रैदासपुर मोहल्ला रहने वाले रामकुमार (49) पत्नी सरोज (45) और परिवार के साथ रहते हैं। बीती देर रात इनका बेटा दीपक (25) शराब के नशे में घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि दीपक ने माता-पिता से मनपसंद युवती से शादी कराने की बात कही। इस पर परिजनों ने इंकार ​कर दिया और दूसरी जगह शादी कराने को कहा।

इस बात से आक्रोशित बेटे ने घर में रखी कुल्हाड़ी निकाली और माता-पिता पर हमला कर दिया। इस हमले में कुल्हाड़ी के वार से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहुलूहान हालत में दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच घर में आरोपित ने खुद को बंद कर लिया।

आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस सीढ़ी लगाकर घर में छत से दाखिल हुई और काफी प्रयास के बाद आरोपित को काबू करते हुए गिरफ्तार कर लिया।सदर कोतवाल रमेश चन्द्र मिश्रा ने सोमवार को बताया कि एक बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने माता-पिता को घायल कर दिया है।

गंभीर हालत में दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं आरोपित बेटे को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जांच पड़ताल में बेटे की पसंद की युवती से शादी न कराने की बात पर माता-पिता से नाराजगी की बात सामने आ रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *