लखनऊ। पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 द्वारा UP International Trade Show में यूपी पुलिस के स्टॉल को मिले प्रथम पुरस्कार की ट्राफी तथा इस अवसर पर संकलित कॉफी टेबुल बुक भेंट की गई। यूपी पुलिस के स्टॉल पर आगंतुको द्वारा विजिटर बुक मे किये गए आलेख को भी पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा अवलोकित किया गया।
पुलिस द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को स्टॉल के माध्यम से दिखाया
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एवं अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार एवं India Exposition Mart limited द्वारा संयुक्त रुप से गौतमबुद्धनगर में 25 से 29 सितंबर तक UP International Trade Show 2024 का आयोजन किया गया।पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार के निर्देशन में उक्त ट्रेड शो के हॉल नम्बर चार में यूपी पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के सम्बन्ध में एक स्टॉल लगाया गया।
देश व विदेश से आने वाले नागरिकों ने पुलिस की सेवाओं के बारे में जाना
यूपी पुलिस की जनहित सेवाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए यूपी 112, वुमेन पॉवर लाइन (1090), साइबर क्राइम, एसडीआरएफ, पीएसी, एसटीएफ, एटीएस, यातायात तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के स्टाल लगाये गए, जिसमे काफी संख्या में देश व विदेश के नागरिकों ने यूपी पुलिस की सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और इस तरह के आयोजन बार-बार करने के लिए आग्रह भी किया।
हॉल में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी लगाई गई थी
उक्त ट्रेड शो के कुल 15 हॉल में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी लगाई गई थी। यूपी पुलिस के स्टाल पर केन्द्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग पियूष गोयल, केन्द्रीय मंत्री वस्त्र गिरिराज सिंह, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री MSME, खादी एवं ग्राम उद्योग राकेश सचान आदि द्वारा भ्रमण किया गया और उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यों की सराहना की गई। इस पांच दिवसीय ट्रेड शो में केंद्र एवं राज्य के विभिन्न अधिकारियों ने भी स्टॉल का भ्रमण किया एवं प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने स्टॉल की सराहना
संजय प्रसाद, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस के स्टॉल का भ्रमण किया, यूपी-112, 1090, साइबर क्राइम, ATS, STF, SDRF के स्टॉल पर जाकर कार्य प्रणाली को जाना व सभी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा विज़िटर बुक मे आलेख भी दर्ज किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस के स्टॉल पर विभिन्न स्कूली बच्चों, RWA के सदस्यों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को आपात सेवा 112 की विभिन्न सेवाओं यथा वरिष्ठ नागरिकों हेतु सवेरा योजना, महिलाओं की सुरक्षा हेतु नाईट स्कोर्ट योजना, औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हेतु लिंक योजना तथा विभिन्न आकस्मिक सेवाओं के एकीकरण के विषय में जानकारी दी गई इसके साथ-साथ केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों व पुलिस के रेक्रूट दल को पुलिस के स्टॉल का भ्रमण कराया गया और प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया।
ATS के वाहन को सेल्फी पॉइंट पर प्रदर्शित किया गया
प्रदर्शनी के बाहर मुख्य द्वार पर 112 चार पहिया वाहन, व दो पहिया वाहन तथा ATS के वाहन को सेल्फी पॉइंट पर प्रदर्शित किया गया, जहां पर नागरिकों द्वारा सेल्फी ली गयी साथ ही PAC के बैंड का भी प्रदर्शन किया गया जिसकी नागरिकों ने प्रशंसा की गयी।
आयोजकों द्वारा उक्त ट्रेड शो के सभी 15 हॉल में लगाये गए स्टॉल में से स्टॉल के साइज, उसका सेटअप, वहां के माहौल तथा स्टॉल पर आने वाले लोगों की संख्या के आधार पर प्रत्येक हॉल में प्रथम तीन स्टॉल को पुरस्कृत किया गया। ट्रेड शो के हॉल नम्बर 4 में लगाई गई उत्तर प्रदेश पुलिस के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।3 उक्त पुरस्कार 27 सितंबर को केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह एवं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक यूपी 112 मोहिनी पाठक को प्रदान किया गया।