लखीमपुर खीरी । यूपी के लखीमपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक पिता के सामने किशोर को तेंदुआ खींच ले गया और खेत में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। पिता के शोर मचाने पर जब तक भीड़ जुटी तब किशोर को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। आये दिन तेंदुआ के हमले से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

गंगाबेहड़ गांव की घटना, किशोर का अधखाया शव बरामद

लखीमपुर खीरी में इस समय वन्यजीवों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। घटना 4 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार की है जहां गंगाबेहड़ गांव निवासी छोटू पुत्र मुन्ना अली उम्र करीब 6 वर्ष को तेंदुआ उठा ले गया। शोर मचाने पर भी तेंदुए ने किशोर को नहीं छोड़ा और मौत के घाट उतार दिया। जब तक पिता ने शोर मचाया। जब तक लोगों की भीड़ इकट्ठा होती तब तक तेंदुआ किशोर को मौत के घाट उतार चुका था।परंतु पिता के सामने ही किशोर को तेंदुए ने नोच डाला। गन्ने के खेत में किशोर का अधखाया शव बरामद हुआ है।इसके बाद तेंदुआ खेतों की तरफ चला गया।

अब तक तीन लोगों की वन्यजीवों के हमले से हो चुकी है मौत

वही मामले के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया है। 1 महीने के अंदर लखीमपुर खीरी में करीब तीन लोगों की वन्यजीवों के हमले से मौत हो चुकी है तो कई लोग घायल भी हो चुके हैं। बीते कुछ दिन पहले मोहम्मदी क्षेत्र के शाहपुर राजा गांव निवासी प्रभु दयाल की भी हमले में मौत हो गईथी। वहीं लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुआ को जल्द पकड़ने की बात कर रही है।

गिंदौड़ा व रतनपुरा कला गांव में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत

मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गिंदौड़ा व रतनपुरा कला गांव के पास चकरोड पर शनिवार को ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को देकर पकड़ने की मांग की।पाकबड़ा के गिंदौड़ा गांव व रतनपुरा गांव के आसपास आए दिन किसानों को तेंदुए दिख रहे हैं। शनिवार को दोनों गांवों में गन्ने के खेत में तेंदुए के दिखने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गिंदौड़ा गांव निवासी अवधेश सिंह ने बताया कि आज दोपहर वह गन्ने के खेत के पास गुजर रहे थे तो उन्हें पहले तेंदुए के पैर के निशान दिखाई दिए फिर उसकी एक झलक दिखाई दी। अवधेश सिंह के शोर मचाने पर कुछ ही देर में गांववासी एकत्रित हो गए ।

गन्ने के खेत के पास चकरोड पर तेंदुआ दिखाई दिया

वहीं रतनपुरा गांव के रहने वाले नीरज सिंह ने बताया कि वह टहलने के लिए जा रहे थे। उन्हें गन्ने के खेत के पास चकरोड पर तेंदुआ दिखाई दिया। कुछ ही देर में ग्रामीण जुट गए। तेंदुआ ग्रामीण को देखकर गुर्राने लगा। ग्रामीणों ने उसकी वीडियो बना कर वायरल कर दी। उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग व पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं ग्रामीण खेत की ओर जाने से बच रहे है। वन विभाग को तेंदुए की सूचना दी गई है, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सूरज कुमार का कहना है कि मेरे पास इस तरह की कोई सूचना नहीं आई है। सूचना पर वन विभाग की ओर से पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *