प्रयागराज। टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने के मुद्दे पर युवा मंच के बैनर तले दिनभर चले प्रदर्शन के बाद देर रात अध्यक्ष से छात्रों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई। वार्ता में अध्यक्ष ने दो-टूक कहा कि सीटों को विज्ञापन में शामिल करने का निर्णय शासन द्वारा लिया जाएगा और अभी तक कोई भी अधियाचन किसी भी विभाग से शिक्षा आयोग से प्राप्त नहीं हुआ है।
टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन में 25 हजार पदों को शामिल करने की मांग
युवा मंच के पदाधिकारियों ने वार्ता में कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार बयान दिए गए हैं कि सभी रिक्त पदों को तत्काल भरने के लिए विभिन्न आयोगों को निर्देशित किया गया है और सीएम की अध्यक्षता में आयोगों के चेयरमैन की बैठकों में आप भी शामिल रहीं हैं। इस पर शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष द्वारा किसी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जो शासन का निर्देश होगा आयोग उसका अनुपालन सुनिश्चित करेगा।
युवाओं ने लखनऊ व दिल्ली तक अपने मुद्दे को ले जाने का निर्णय लिया
वार्ता का नेतृत्व कर रहे युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह कहा कि आयोग अध्यक्ष ने जो कुछ कहा है उसका निष्कर्ष यही है है कि शासन द्वारा मीडिया में की गई बयानबाजी कि सभी रिक्त पदों को भरने के लिए सभी आयोगों को निर्देशित किया गया है महज युवाओं को गुमराह करने के लिए है। इसी तरह परीक्षा तिथियों को लेकर भी कोई ठोस आश्वासन देने के बजाय गोलमाल जवाब दिया गया कि आयोग अपने स्तर पर इसके लिए तेजी से काम कर रहा है। आयोग के इस स्पष्टीकरण के बाद कि शासन के निर्देश पर ही सब कुछ होगा। ऐसे में युवाओं ने लखनऊ व दिल्ली तक अपने मुद्दे को ले जाने का निर्णय लिया है।
युवाओं की उपेक्षा का परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा
उधर रोजगार अधिकार अभियान के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे युवा मंच के राजेश सचान ने राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू को पत्र लिखकर एक करोड़ खाली पदों को तत्काल भरने, हर व्यक्ति की सम्मानजनक जिंदगी व शिक्षा स्वास्थ्य की गारंटी और सुपर रिच पर टैक्स लगाने का मुद्दा उठाया है। आंदोलन की अगुवाई कर रहे युवा मंच के अनिल सिंह ने कहा कि युवाओं की उपेक्षा का परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन में युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के शीतला प्रसाद ओझा,ओम प्रकाश यादव, रितेश गुप्ता, रीता शुक्ला, ललित यादव ,विनय कुमार मौर्य, विनोद कुमार, अर्जुन प्रसाद समेत भारी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रही।