लखनऊ । बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके में सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट की वजह से एक मकान गिर गया, जिसके मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग दोबारा बचाव कार्य में जुट गए। सभी घायलों को निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को जैसे-तैसे करके बाहर निकाला।

सांस लेने में दिक्कत होने से घर पर लाया था सिलेंडर

पुलिस के मुताबिक, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र की आशापुरी निवासी राजू उर्फ रियाजुद्दीन लेंटर की शटरिंग का कार्य करता है। उसकी पत्नी 55 वर्षीय रुखसार का स्वास्थ्य खराब था, जोकि अस्पताल में भर्ती थी। सोमवार को ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची थी। रुखसार को सांस लेने में दिक्कत होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर घर लाया गया था। ऑक्सीजन सिलेंडर लगाते समय ही फट गया। तेज आवाज के साथ सिलेंडर फटा तो मकान का लेंटर गिर गया।

मां को देखने पहुंची बेटी तमन्ना भी दब गई

राजू उर्फ रियाजुद्दीन के पांच बेटे हैं, जिसमें चार की शादी हो चुकी है। मलबे में राजू उर्फ रियाजुद्दीन, उनकी पत्नी रुखसार, पांच बेटे शाहरुख, आसमौहम्मद, सोना, सलमान दब गए। इसके साथ ही मां को देखने पहुंची बेटी तमन्ना भी दब गई। साथ ही दस बच्चे भी दब गए। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में सिलेंडर फटने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।

रातभर चला रेस्क्यू अभियान

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि साढ़े आठ बजे के आसपास इलाके में रहने वाले रियाजुद्दीन के मकान में सिलेंडर ब्लॉस्ट हुआ। इस हादसे में पूरा मकान जमीदोंज हो गया। रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के अलावा पुलिस टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।

अस्पताल में छह लोगों को मृत घोषित किया है, जिसमें राजू उर्फ रियाजुद्दीन (50), उसकी पत्नी रुखसाना (45), पुत्र सलमान (16), पुत्री तमन्ना (24), आस मोहम्मद (26) और ​तमन्ना की बेटी हिबजा (03) शामिल हैं। वहीं, हादसे में सिराज उर्फ सिराजुद्दीन और शाहरुख घायल हैं। शाहरुख की हालत नाजुक होने पर उसे दिल्ली रेफर किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *