लखनऊ।यूपी के लखनऊ, मिरजापुर और वाराणसी में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत हाे गई। राजधानी में लखनऊ सीतापुर मुख्य मार्ग पर दिगोई गांव में आद्या लान के सामने एक पिकअप आटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं पिकअप पर सवार तीन लोग गम्भीर रूप सेघायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पहुंचें बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना के पुलिसकर्मियों ने घायलों को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर पहुंचाया।
पुलिस को पिकअप वाहन का टायर फटा हुआ मिला
बख्शी का तालाब थाने के निरीक्षक संजय सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि मौके पर पहुंचें पुलिसकर्मियों काेे पिकअप वाहन का टायर फटा हुआ मिला है। टायर फटने से ही लोगों को सीतापुर ले जाते हुए पिकअप वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिससे उसमें सवार दीनबंधु निवासी सीतापुर की मौके पर मौत हो गयी। वहीं तीन लाेग राजू, महेश एवं रामखेलावन गम्भीर घायल हुए हैं, जिनका ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। इसी घटना में तीन लाेग सुनील, इन्द्र कुमार, सूरज सामान्य रूप से घायल हुए हैं।
घायलों के परिजन भी ट्रामा सेंटर पहुंचें
उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के परिजन को जानकारी दी गयी है। वहीं घायलों के परिजन भी ट्रामा सेंटर पहुंचें है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पलटे हुए पिकअप वाहन को सीतापुर मुख्य मार्ग से हटाकर पुलिस थाने भेजवाया जा रहा है। वाहन मालिक को बुलाया गया है।
मिरजापुर में सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा
पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर चौराहे के पास शुक्रवार को सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया हादसे से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने डगमगपुर-बरगवां मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर एक घंटे बाद जाम हटा।
सुशीला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
रामनगर सीकरी गांव निवासी सुशीला देवी (55) पत्नी श्यामनारायण घर से चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव अपनी बहन मुन्नर देवी के यहां जा रही थी। डगमगपुर चौराहे पर सवारी वाहन से उतरकर डगमगपुर-बरगवां मार्ग पर पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे सुशीला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर की मांग करते हुए डगमगपुर-बरगवां मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया।
एक घंटे बाद जाम हुआ समाप्त
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पड़री दयाशंकर ओझा के समझाने पर लगभग एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।थानाध्यक्ष पड़री ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। चालक व ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की जा रही है।
वाराणसी : सड़क हादसे में एक युवक की मौत,साथी घायल
बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंगरोड के समीप शनिवार को तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाने के बाद मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी पर मृत व घायल युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
तेज रफ्तार टैंकर के चपेट में आ गए
चोलापुर क्षेत्र के नियार निवासी शुभम चौबे पुत्र असीम चौबे पहड़िया सारनाथ निवासी अपने दोस्त यीशु सिंह के साथ हरहुआ स्कूटी से जा रहा था। दोनों जैसे ही हरहुआ रिंगरोड पर पहुंचे अचानक पीछे से तेज रफ्तार टैंकर के चपेट में आ गए। हादसे में शुभम चौबे और यीशु सिंह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शुभम चौबे को मृत घोषित कर दिया। बड़ागांव एसओ के अनुसार टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है।