लखनऊ । एसटीएफ यूपी को कूटरचित तरीके से पासपोर्ट व वीजा तैयार करके विदेश भेजने के नाम पर सैकड़ों युवकों से ठगी करने वाला वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त दिलशाद खान को जनपद अम्बेडकरनगर से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त हुई।
काफी दिनों से एसटीएफ व पुलिस को थी इसकी तलाश
एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।
अभियुक्त दिलशाद खान को गिरफ्तार कर लिया
निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी, मु.आ. अशोक कुमार गुप्ता, मु.आ. कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, मु.आ. विजय वर्मा आरक्षी चालक शिववीर की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर पर पंजीकृत अभियोग में वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त दिलशाद खान मुम्बई से वापस आया है, जो राजेसुल्तानपुर रोड श्यामपुर अलाउपुर पुलिया के निकट मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अभियुक्त दिलशाद खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
लाखों रुपये लेकर पुराने वीजा पर गांव के लड़कों को भेज दिया सऊदी
गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद खान ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष-2000 से पूर्व सउदी अरब में चार वर्ष तक नौकरी किया। वहां पर इसका सम्पर्क कुछ लोगों से हुआ। जो वीजा आदि का काम करते थे। जब सउदी अरब से वापस आया तब इसके गांव व आस-पास के युवक विदेश में नौकरी करने के लिए वीजा के लिए इससे सम्पर्क करने लगे। तब इसने गल्फ देशों से वीजा मंगवाकर गांव के युवकों को विदेश भेज दिया और इसके एवज में अच्छा फायदा हुआ। इसके बाद युवकों से उनको विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए लेकर उन्हें पुराने वीजा में कूटरचना कर देने लगा।
पुलिस से बचने को अपने परिवार को लेकर मुम्बई भाग गया
कूटरचित बीजा होने के कारण युवको ंद्वारा इसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। पुलिस से बचने के लिए अपने परिवार को लेकर मुम्बई भाग गया। वहां भी इसी प्रकार वीजा के नाम पर धोखाधड़ी करने लगा। जिस पर मुम्बई में भी इसके विरूद्ध दो अभियोग पंजीकृत हुआ, जिसमें यह जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर पर पंजीकृत मुकदमे में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।