लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना एवं 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त राम कुमार बारिक को ओडिसा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। इसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो बैंक स्टेटमेंट, दो चेक बुक बरामद किया है।

काफी दिनों से मादक पदार्थो की तस्करी की मिल रही थी सूचना

उल्लेखनीय है कि एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से उड़ीसा प्रान्त से मथुरा-आगरा व उसके आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों , टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।

25 फरवरी 2022 को इस गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए थे

उड़ीसा से झारखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान होते हुए श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग से भेजा जा रहा था। 25 फरवरी 2022 को एसटीएफ, उत्तर प्रदेश टीम द्वारा इस गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 11.57 कुन्तल से अधिक गॉंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 2.90 करोड़ रूपये) श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग थाना क्षेत्र कोतवाली, जनपद-ललितपुर से बरामद किया गया था। जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली, जनपद-ललितपुर में मु0अ0सं0 120/2022 धारा 8, 20, 25, 29, 60(3) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया था।

राम कुमार बारिक भुवनेश्वर में छिप कर रहा

उक्त अभियोग की विवेचना सत्यसेन यादव अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा की जा रही थी। विवेचना के क्रम में राम कुमार बारिक निवासी ओडिसा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने के उपरान्त इसके विरूद्ध 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

जिसके गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ यूपी टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इस दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त राम कुमार बारिक भुवनेष्वर में छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर विवेचक व निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में उ.नि. विरेन्द्र सिंह यादव मु.आ. प्रभात कुमार, विजेन्द्र नाथ राय, चालक राकेष मिश्र की एक टीम भुवनेष्वर (ओडिसा) रवाना की गयी।

हवाला के माध्यम से लेता है पैसा

एसटीएफ टीम भुवनेष्वर पहुंचकर स्थानीय पुलिस से सम्पर्क करके उनके सहयोग से वांछित अभियुक्त उपरोक्त को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के गांजा तस्करों से सम्पर्क करके ओडिसा राज्य से उनको गांजा उपलब्ध कराता है, जिसका पैसा हवाला एवं अपने बैंक खाते में लेता है। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त को न्यायालय सीजेएम जनपद खोरदा (ओडिसा) के समक्ष प्रस्तुत करके 72 घण्टे का रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। अग्रिम विविध कार्रवाई कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर द्वारा की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *