शिशिर पटेल, लखनऊ ।साइबर अपराधी आज लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के लिए तरह-तरह की तरकीब सोशल मीडिया के माध्यम से अपना रहे है। ऐसे में इनके द्वारा सोशल मीडिया पर भारी छूट वाले विज्ञापन व शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर दोगुना करने का लालच देने वाले भावनाओं में बहे तो फिर आपको बर्बाद होने से कोई रोक नहीं सकता।
इनसे जुड़ने के बाद कब आपका पूरा अकाउंट खाली हो जाएगा इसके बारे में पता तक नहीं चलेगा। फिर बर्बाद होने के बाद घूमते ही रहेंगे। कुछ ऐसा ही जागरूकता भरा एक वीडियो पोस्ट यूपी पुलिस के हैंडल पर पोस्ट किया गया है। जिसमें बॉलीवुड फिल्म अभिनेता राजकुमार राव एवं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी द्वारा साइब सुरक्षा के प्रति आमजन को किया जागरूक एवं साइबर ठगी होने पर यूपी-112 को कॉल करने की सलाह दी जा रही है।
अभिनेता राजकुमार राव का साइबर ठगी वाला वीडियो पोस्ट लोगों को खूब भा रहा
जानकारी के लिए बता दें कि 11 अक्तूबर को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता राजकुमार राव एवं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के कथानक के आधार पर आमजन को ऑनलाइन एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक लिए जाने के उद्देश से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी का वीडियो पोस्ट किया गया है। ताकि लोग बढ़ते साइबर अपराध के प्रति जागरूक हो सके । वीडियो पोस्ट में बकायदा समझाया गया है कि किस तरह से साइबर ठगी हो रही है और उससे कैसे बचा जा सकता है। इस पोस्ट पर लोग खूब क्लिक व कमेंट कर रहे है।
भूलकर भी शेयर न करें किसी से अपना पर्सनल डिटेज
बता दें कि उक्त वीडियो में द्वारा राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी द्वारा बताया गया है कि जिस प्रकार उक्त फिल्म में उनकी एक सीडी चोरी की घटना हुई थी, उसी प्रकार वर्तमान समय में आमजन के मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि का डाटा एवं अन्य गोपनीय जानकारी की चोरी हो रही है।
इससे बचाव के लिए भारी भरकम छूट वाले विज्ञापन से बचने, अपने डिवाइस में तगड़े पासवर्ड लगाने की सलाह फिल्म कलाकारों के द्वारा दिए जाने के साथ-साथ आम जन को अवगत कराया गया है कि यदि उनके साथ किसी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है तो वह तत्काल 1930 पर कॉल कर सकते है एवं यदि पीड़ित उत्तर प्रदेश के निवासी है तो वह यूपी 112 को भी कॉल कर सकते है।उपरोक्त जागरूकता से सम्बंधित वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपने समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है, जिसको लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
साइबर ठगी का शिकार होने पर फौरन करें 112 पर कॉल
वैसे तो यूपी पुलिस साइबर अपराध से निपटने के लिए काफी गंभीर हो चली है। साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा इसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए तमाम हथकड़े अपना रही है। साइबर ठग से लुटने के बाद पीड़ित को पुलिस विभाग का चक्कर न काटना पड़े, इसके लिए अब एक नई पहल की गई है।
यूपी 112 की काल सेवा को भी इससे जोड़ दिया गया है। ऐसे में अगर अब आपके साथ साइबर ठगी की घटना होती है तो सबसे पहले यूपी 112 पर काॅल करें। इसके बाद शिकायत करने अपने नजदीकी थाना व साइबर सेल में जाए। साइबर विभाग के जानकारों का कहना है कि ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद अगर चौबीस व अड़तालिस घंटे के अंदर शिकायत कर दी जाए तो पैसा वापस होने का चांस ज्यादा रहता है।