लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा के परखम स्थित गौशाला पहुंचकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत समेत संघ के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की। परखम में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक में हिस्सा लेने सरसंघचालक मथुरा आये हैं। सरसंघचालक से भेंट करने के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थल पहुंचकर दर्शन पूजन किया।
सीएम ने जनपद के विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की बैठक ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर बाद श्रीकृष्ण की नगरी पहुंचे यहां उन्होंने ब्रजतीर्थ विकास परिषद के सभागार में उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद की सप्तम बोर्ड बैठक, जनपद के विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक में 133 करोड की 08 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। बैठक के बाद सीएम ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में ठाकुर जी आरती व पूजा अर्चना की। इसके उपरांत फरह परखम ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत से औपचारिक भेंट कर गहन चर्चा की। उसके बाद मुख्यमंत्री आगरा रवाना हो गए।
33 करोड की 8 परियोजनाओं को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की
मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ को बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र ने परिषद के दिनांक 24-06-2023 को संपन्न छठवीं बैठक में लिये गए निर्णयों की पुष्टि की।
उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक में 133 करोड की 08 परियोजनाओं को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जनपद में डीएपी, यूरिया, एनपीके तथा एमओपी के डिमाण्ड के संबंध में जानकारी ली।
15 नवम्बर तक नहरों में पानी चला दिया जाये
मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि सिल्ट सफाई का कार्य ससमय पूर्ण करें तथा 15 नवम्बर तक नहरों में पानी चला दिया जाये। जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि आपदा एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त मकान एवं फसलों के नुकसान का भुगतान ससमय किया जाये। बैठक में मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने आगामी त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया।मुख्यमंत्री ने पर्वों को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थायें सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के पश्चात् श्रीकृष्ण जन्मभूमि मन्दिर पहुंचकर केशव देव, योगमाया, गर्भगृह तथा भागवत भवन आदि के दर्शन किये। उन्होंने वहां पर विधिवत पूजा अर्चना की तथा उसके बाद सीधे परखम के लिए रवाना हो गए।
हैलीपेड पर मंत्री, विधायकों अन्य जनप्रनिधियों ने किया सीएम का स्वागत
मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर वेटरनेरी यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर उतरा। यहां पार्टी के नेता, मंत्री विधायक और सांसद सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मथुरा आगमन पर स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, सासंद तेजवीर सिंह, विधायक राजेश चौधरी, मेघ श्याम सिंह, योगेश नौहवार, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग सहित उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश पांडेय ने पुष्प भेंट करते हुए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।