संजीव सिंह बलिया। गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्राचार्य ,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने शासनादेश के क्रम में समय से ध्वजारोहण किया, इसके साथ ही परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की आदम प्रतिमा पर उपशिक्षा निदेशक /प्राचार्य डायट बलिया शिवम पाण्डेय एवं खंड शिक्षा अधिकारी रसड़ा माधवेंद्र पाण्डेय ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित ।
स्वामी विवेकानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित किया
इसके साथ ही डायट के समस्त संकाय सदस्य एवं कर्मचारी गण और प्रशिक्षु गण ने स्वामी विवेकानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित किया।तदुपरांत प्रेक्षा गृह में महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।डीएलएड प्रशिक्षुओं के मध्य महात्मा गांधी के जीवन काल खण्ड (1969 -1947) में घटित घटनाओं पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके साथ ही महात्मा गांधी के जीवन दर्शन एवं उनकी बुनियादी शिक्षा पर आधारित एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सम्मिलित प्रशिक्षुओं को प्रथम, द्वितीय स्थान देकर पुरस्कृत किया गया।
गांधी व शास्त्री के जीवन दर्शन को अपने जीवन में उतारे
कार्यक्रम के अंत में उपशिक्षा निदेशक /प्राचार्य शिवम पाण्डेय ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी एवं लात बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा कार्यक्रम के सफल सकुशल समापन के उपरांत सभी को मिष्ठान वितरण कराया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अविनाश कुमार सिंह , रवि रंजन खरे , हलचल , जानू , जितेंद्र , जानू राम , किरण सिंह , दिवाकर सिंह , संजय , राजेश , अभिनेष , शुभम पाण्डेय व विजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।