लखनऊ। कृषि में तकनीक को बढ़ावा देकर किसानों की आमदनी में इजाफा करने के लिए योगी सरकार एगटेक (एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी) स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए वर्ल्ड बैंक और गूगल जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गज संस्थाओं का सहारा भी लिया जा रहा है, जो युवाओं को एग्रीकल्चर के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करेंगे और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में भूमिका निभाएंगे। इससे अन्नदाता सशक्त बनेगे और उनकी आय भी बढ़ेगी। इस प्रकार से यूपी का पूरे देश में डंका बजेगा।

लाभदायक और टिकाऊ उद्योग बनाएगी

एगटेक के जरिये योगी सरकार कृषि को आधुनिक, उच्च तकनीक युक्त, लाभदायक और टिकाऊ उद्योग बनाएगी। इसके साथ ही, किसानों को एगटेक के विकास और नवाचारों से जोड़ा जाएगा। इससे, किसानों द्वारा कृषि कार्यों को संपन्न कराने को लेकर दूसरों पर निर्भरता भी कम होगी। इतना ही नहीं, योगी सरकार उत्तर प्रदेश को एगटेक के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। इसके भविष्य में परिवर्तनकारी परिणाम देखने को मिलेंगे, जिसका लाभ न केवल प्रदेश के किसानों को, बल्कि पूरे प्रदेशवासियों को होगा।

प्रोसेसिंग आदि के नवाचार पर आधारित होंगे स्टार्टअप्स

योगी सरकार एगटेक के जरिये उन्नत प्रौद्योगिकी के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने के साथ अगले पांच वर्षों में प्रदेश को 10 बिलियन डॉलर की एगटेक अर्थव्यवस्था बनाएगी। योगी सरकार लक्ष्य को हासिल करने के लिए रणनीतिक निवेश, प्रभावी नीतिगत ढांचे को लागू करके और मजबूत सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देकर एगटेक उत्कृष्टता को स्थापित करेगी। इससे, उत्तर प्रदेश न केवल अपनी कृषि सम्बंधी जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक खाद्य सुरक्षा को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके लिए, एक हजार स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जाएगा।

10 लाख युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे

यह सभी स्टार्टअप्स एग्रीकल्चर सेक्टर के विभिन्न इकाइयों जैसे पैकेजिंग, प्राेसेसिंग, स्टोरेज आदि के विकास पर आधारित होंगे। इतना ही नहीं, इस नवाचार से प्रदेश के 10 लाख युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे, जो कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने, किसानों की आय में वृद्धि करने, मजबूत खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही स्थानीय और वैश्विक दोनों खाद्य प्रणालियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मालूम हो कि समृद्ध उत्तर प्रदेश का दृष्टिकोण प्रगति और आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों पर आधारित है, जहां कृषि आर्थिक समृद्धि लाती है और प्रदेश के किसान तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करते हैं।

एफपीओ और एगटेक कम्पनियां निभाएंगी अहम भूमिका

सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए नवीन कृषि प्रौद्योगिकियों को अपनाने और वितरण को बढ़ावा देने के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ एगटेक कम्पनियों के बीच सहयोग को बढ़ाएगी। वह घनिष्ठ सम्बंधों को बढ़ावा देगी, जिससे एफपीओ महत्वपूर्ण मध्यस्थों के रूप में काम करेंगे। इससे प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और किसानों के बीच की खाई को कम करने में मदद मिलेगी।

यह साझेदारी एफपीओ को अपने सदस्यों की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने और सम्बोधित करने के लिए सशक्त बनाएगी। साथ ही, एगटेक कम्पनियों को अपने समाधानों को अधिक प्रभावी ढंग से बढ़ाने, किसानों के व्यापक आधार तक पहुंचने और यह सुनिश्चित करने में सक्षम करेगी कि तकनीकी प्रगति सभी के लिए सुलभ और फायदेमंद हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *