लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार द्वारा मंगलवार को 35वीं वाहिनी महानगर लखनऊ स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीडा संकुल में 29 अगस्त से चल रही 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के समापन समारोह में विजेताओं को चल वैजयन्ती प्रदान किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक रहें। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी यूपी द्वारा पुलिस महानिदेशक यूपी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

प्रियंका शिकरवार ने सर्वोत्तम खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया

उक्त प्रतियोगिता में एथलेटिक्स पुरुष वर्ग में मेरठ जोन द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चल वैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की महिला खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चल बैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया।

सचिन यादव पुरुष वर्ग के सर्वोत्तम खिलाड़ी

इस प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण 27 नये कीर्तिमान का स्थापित होना रहा जिसमें महिला वर्ग द्वारा 17 एवं पुरूष वर्ग द्वारा 10 कीर्तिमान स्थापित किये गये। मेरठ जोन के सचिन यादव पुरुष वर्ग के सर्वोत्तम खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की प्रियंका शिकरवार ने सर्वोत्तम खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया।जिसका वहां पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

समापन समारोह में यह भी रहे मौजूद

समापन समारोह के अवसर पर आशीष गुप्ता पुलिस महानिदेशक रूल्स एण्ड मैनुएल, संजय सिंघल अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, सुजीत पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, प्रकाश डी. अपर पुलिस महानिदेशक जीआरपी, वीके सिंह अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम,आशुतोष कुमार पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, किरीट राठोड़ आयोजन सचिव एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग/पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्यजोन एवं सचिव यूपी पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड, अतुल शर्मा सह आयोजन सचिव/सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, अजय कुमार सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ सहित पीएसी व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *