लखनऊ। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेंलों को अधिक सफल और जनोपयोगी बनाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा जनमानस तक और अधिक बढ़ाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।उन्होंने कहा कि पहले से आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेलों से जनता को बहुत फायदा मिल रहा है इसको देखते हुए स्वास्थ्य मेलों में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है।

प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है स्वास्थ्य मेला

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक रविवार को प्रदेश के समस्त ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में मुख्यमंत्री आयोग्य स्वास्थ्य मेलों का अयोजन किया जाता है। इसमें कई गंभीर बीमारियों का निःशुल्क जांच एवं उपचार किया जाता हैं।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मेलों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को मेले के दायरे में लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा अब स्वास्थ्य मेलों में विभिन्न सेवायें मिलेगी। उन सेवाओं मे ओपीडी सेवायें, टी0बी मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग, दृष्टि जाँच उपचार सम्बन्धी जानकारी एवं आवश्यक जाँच एवं उपचार सुविधाए शामिल हैं। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग एवं यथोचित सलाह, सुझाव व सहयोग।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की दी जाए जानकारी

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण, आभा आईडी बनाना, मानसिक स्वास्थ्य सेवायें, गर्भावस्था व प्रसव कालीन परामर्श व उपचार, संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन हेतु जागरूकता, जन्म पंजीकरण, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श, पूर्व टीकाकरण परामर्श एवं सेवायें, परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श एवं सुविधायें, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधाएं, तम्बाकू सेवन रोकने के लिए जागरूकता तथा तम्बाकू छोड़ने में सहायता सेवायें सुलभ हैं।

योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये

उपमुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर यथासम्भव रोटेशन के आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए भी जनता को प्रदान की जाये। आम जनमानस को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी मिल सके, इसके लिए योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि अधिकतम संख्या में लाभार्थी/मरीज लाभान्वित हो सके।

श्री पाठक ने निर्देशित किया कि जिन मामलों में मरीजों को उच्च केन्द्र में रेफर करना हो उनमें राजकीय एम्बूलेंस की सेवा उपलब्ध कराया जाय, जिससे मरीजो को भटकना ना पड़े। आरोग्य मेलों में महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर उनके जनपद स्तरीय अधिकारियों को सहभागिता सुनिश्चित की जायं। प्रत्येक रविवार सांय 05 बजे तक समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की पूर्ण रिर्पोट मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *