लखनऊ । अपराध शाखा व थाना मड़ियांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो अभियक्त को गिरफ्तार करउनके कब्जे से लाखों रूपये कीमत के 422 ग्राम मादक पदार्थ (मारफीन) बरामद किया गया। डीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति किसी को मादक पदार्थ मारफीन की सप्लाई देने के लिए भिटौली ओवर ब्रज के ढाल के पास सीतापुर की ओर जाने वाले रास्ते पर मौजूद हैं । यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। मामले को गंभीरतापूर्वक से लेते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया ।
पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति नेअपना नाम सौलत रसूल पुत्र अजीजुरमान निवासी ग्राम सरेया पीरिजादा पो. अशीशपुर थाना बाजार शुकुल अमेठी तथा दूसरे ने अपना नाम राम नरेश तिवारी पुत्र स्व. जगदेव प्रसाद निवासी पूरे लोधन निवासी बाबा बाजार फैजाबाद बताया। पकड़े गए अभियुक्तगण से भागने का कारण पूछा तो दोनो ने बताया कि हम लोगों के पास अवैध मादक पदार्थमारफीन था । इसलिए हम लोग डरकर भाग रहे थे। पकड़े गए अभियुक्त सौलत रसूल के कब्जे से 222.75 ग्राम व रामनरेशतिवारी के कब्जे से 199.25 ग्राम कुल लगभग 422 ग्राम मार्फिन मादक पदार्थ बरामद हुई ।
अभियुक्तों को उनके जूर्म धारा /21एनडीपीएस एक्ट से अवगत कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर समय 23.25 बजे अभियुक्तगण को हिरासत पुलिस में लेकर मालको कब्जा पुलिस में लिया गया। फर्द बरामगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है एवं अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्यथाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।