लखनऊ । राजधानी के माल थाना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर रुदानखेड़ा साधन सहकारी समिति केंद्र के एक कक्ष में सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ द्वारा स्वस्थ इकाई केंद्र का शुभारंभ किया गया है। केंद्र में कुशल चिकित्सको द्वारा मुँह के कैंसर की सभी प्रकार की जांचे एवं कैंसर जैसी घातक बीमारी की दवाइया सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र पर आये गम्भीर मरीजो की डिजिटल टेली कांफ्रेसिंग के जरिये एम्स,केजीएमयू के चिकित्सकों से भी परामर्श लिया जाएगा ।

संस्था की अध्यक्ष व संस्थापक अलका सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राज्य मंत्री जेपीएस राठौर व कोआपरेटिव सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप द्वारा किया गया। इस मौके पर अनिल कुमार (आईएएस) रजिस्टार सहकारिता यूपी ,प्रोफेसर गौरा किशोर रथ एक्स हेड नेशनल कैन्सर इंस्टीट्यूट एम्स दिल्ली,व डॉक्टर मदनलाल भट्ट कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्व विद्यालय उत्तराखण्ड आदि ने मुंह सहित शरीर के तमाम अंगों में होने वाले कैंसर के विषय मे विस्तार से चर्चा कर लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भजन व नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई । इस अवसर पर राजेश कुमार भट्ट प्रबन्ध निदेशक कोआपरेटिव बैंक,सहकारिता विभाग,श्रीकांत गोस्वामी अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक सहकरिता विभाग व प्रधान संघ अध्यक्ष व अटारी की प्रधान संयोगिता सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में प्रधान व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *