संजीव सिंह बलिया। नगर पंचायत नगरा कार्यालय पर ईओ और अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही नौ सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी संजय कुशवाहा को सौंपने के बाद 15 दिन की अल्टीमेटम देने के बाद धरना समाप्त हो गया।
विकास कार्यों के लिए आए हुए धन का बंदरबाटकिया जा रहा
इस बीच नगर पंचायत कार्यालय पर गहमा गहमी का माहौल तीसरे दिन भी जारी रहा। सभासदों ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच के आदेश नहीं होते, तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे आरोप है कि विकास कार्यों के लिए आए हुए धन का बंदरबाटकिया जा रहा है।
निर्माण कार्य मानक विहीन चहेते ठेकेदारों से कराया जा रहा
निर्माण कार्य मानक विहीन चहेते ठेकेदारों से कराया जा रहा है। साफ सफाई एवं मच्छररोधी दवाओ का छिड़काव तक नहीं किया जा रहा है। धरने पर बैठे सभासदो में फातमा वार्ड नं 8, रीना पांडेय वार्ड नं 14, राजेश पाण्डेय सभासद वार्ड नं 5, राहुल राव सभासद वार्ड नं 1, कृष्ण कुमार कुशवाहा वार्ड नं 9,मुंशी यादव सभासद वार्ड नं 10, अमरेंद्र सोनी सभासद प्र. वार्ड नं 11, रियाजुद्दीन गुड्डू सभासद वार्ड नं 12,लाल बहादुर सिंह सभासद वार्ड नं 4, संतोष पाण्डेय सभासद वार्ड नं 14, पप्पू कुरैशी सभासद वार्ड नं 8 आदि शामिल रहे।