संजीव सिंह, बलिया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ग्रेटर नोएडा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बलिया के मशहूर सत्तू ने मजबूत दस्तक दी है। जहां शुद्ध देसी चने का सत्तू सबको लुभा रहा है। भट्टी में भुने शुद्ध देशी चने से निर्मित सत्तू का प्रदर्शन जिले के व्यापारी सौरभ अग्रवाल कर रहे हैं।

जिला उत्पाद की श्रेणी में चयन के लिए की गई पहल

अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला ग्रेटर नोएडा के द्वितीय संस्करण में बलिया से प्रतिभाग करने के लिए जिले से सौरभ अग्रवाल द्वारा संचालित निधि उद्योग का चयन हुआ है। निधि उद्योग के द्वारा भट्टी में भुने गए शुद्ध देसी चने के सत्तू का स्टाल लगाया गया है। 22 सौ अधिक स्टालों के बीच बलिया के सत्तू ने अपनी चमक बिखेरी है। खास बात यह है कि बलिया के विशिष्ट स्वाद के सत्तू को एक जिला एक उत्पाद की श्रेणी में चयन किए जाने के लिए भी पहल की गई है।

ओडीओपी में शामिल करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा

प्रशासन ने इसे ओडीओपी में शामिल करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है। उम्मीद है कि लघु व सूक्ष्म उद्योग विभाग द्वारा शीघ्र ही सर्वे कराया जाएगा। एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत यदि सत्तू का चयन हो जाएगा तो हजारों परिवारों को रोजगार उपलब्ध होगा। क्योंकि जिले में शुद्ध देसी चने को भट्टी में पारंपरिक तरीके से भूनकर तैयार किया जाता है। जिसकी सोंधी खशबू सभी को लुभाती है। शायद यही वजह है कि बलिया के सत्तू से निर्मित बाटी-चोखा देश-विदेश में मशहूर है।

चना सत्तू का प्रदर्शन पर लगातार सराहना मिल रही

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चने के सत्तू को लेकर देश-विदेश के लोगों की प्रतिक्रिया देखकर व्यापारी सौरभ अग्रवाल काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि हमारे स्टाल पर आ रहे लोगों के सकारात्मक रुख को देख कर प्रसन्नता हो रही है। हम व्यापारियों के लिए गौरव का पल है। अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला ग्रेटर नोएडा के द्वितीय संस्करण में बलिया से मशहूर शुद्ध देशी चने से निर्मित भट्टी वाला चना सत्तू का प्रदर्शन पर लगातार सराहना मिल रही है।

इसको लेकर जिले के व्यापारियों में उत्साह

जिसमें युवा वर्ग के लोगों में भी सत्तू के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। इस आयोजन में दुनिया भर के व्यापारियों, उत्पादकों व खरीदारों से मिलने का मौका मिल रहा है। प्रशासन की पहल से एक जिला एक उत्पाद योजना में सत्तू के शामिल होने की उम्मीद जगी है। इसे लेकर सीडीओ ओजस्वी राज ने कहा कि बलिया के शुद्ध देसी चने से बनने वाले सत्तू की एक अलग पहचान है। इसे ओडीओपी में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। इसको लेकर जिले के व्यापारियों में उत्साह है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *