लखनऊ । यूपी के फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार देर रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम पहुंचाया और चालक समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया है।रामगढ़ क्षेत्र के नए बाईपास पर ममता डिग्री कालेज के पास शनिवार देर रात अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक ट्रक में फंसकर काफी दूर तक घिसटती हुई चली गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।

एक मृतक की पहचान लखनऊ के रहने वाले अभिजीत के रूप में हुई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाइक सवार युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिले कागजों के आधार पर एक की शिनाख्त अभिजीत के रूप में हुई, जो लखनऊ का रहने वाला है। दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हिमांशु गौरव ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों की ट्रक की टक्कर से मौत हुई है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली में स्कॉर्पियों ने अधेड़ को रौंदा, मौत

चंदौली जिले के डिग्घी गांव के पास शनिवार की रात स्कॉर्पियो की टक्कर से मचवां गांव निवासी अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों ने इलाज के लिए बरहनी पीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अधेड़ ने वहां दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

अधेड़ की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सड़क हादसे में मृत सुदर्शन के पांच पुत्रों में से बालिक दो पुत्रों की शादी हो चुकी है। जबकि तीन पुत्र नाबालिग हैं। सुदर्शन की मौत से पांच पुत्रों के सिर से असमय ही पिता का साया उठ गया। घटना के बाद से ही पत्नी लालमुनी और पुत्र दहाड़े मारकर बिलख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *