लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात सात पीपीएस अफसरों का तबादला करते हुए नई तैनाती दी है।तबादले में रवि कुमार सिंह का ट्रांसफर गोरखपुर जनपद में हुआ है। अजय कुमार सिंह को एसीपी गाजियाबाद, दरवेश कुमार डीएसपी गोरखपुर, नितिन तनेजा एसीपी सुरक्षा वाराणसी, देवी दयाल डीएसपी एलआईयू गोरखपुर, अनिल कुमार वर्मा डीएसपी रेलवे मुरादाबाद और संजय सिंह डीएसपी बस्ती बनाया गया है।

गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त रवि को गोरखपुर भेजा गया

डीजीपी मुख्यालय ने शनिवार को सात पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह को गोरखपुर भेजा गया है। जबकि डीजीपी मुख्यालय के चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद में तैनात किया गया है। दरवेश कुमार को सिद्धार्थनगर से गोरखपुर भेजा गया है। गोरखपुर में तैनात नितिन तनेजा को वाराणसी कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) बनाया गया है।

अनिल कुमार वर्मा को रेलवे, मुरादाबाद भेजा गया

मुरादाबाद रेलवे में तैनात देवी दयाल को गोरखपुर में डिप्टी एसपी एलआईयू बनाया गया है। पीटीसी सीतापुर में तैनात अनिल कुमार वर्मा को रेलवे, मुरादाबाद भेजा गया है। पीएसी, गोरखपुर में तैनात संजय सिंह को बस्ती भेजा गया है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी नागरिक शिमुल बरुवा को टर्मिनल थ्री के इमिग्रेशन काउंटर से गिरफ्तार किया गया।पश्चिम बंगाल से फर्जी दस्तावेज बनाकर बरुवा लखनऊ से बैंकॉक जाने की तैयारी में था। बैंकॉक जाने के लिए उसने आशीष राय के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी

एयरपोर्ट पर उसे गिरफ्तार करने के बाद इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया। सरोजनी नगर पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। उसके पास से अलग-अलग नाम से बने दो जाली पासपोर्ट, दो आधार कार्ड और एक बैंकाक का टूरिस्ट वीजा बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *