विनीत वर्मा, लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर निकली सीएमएस स्कूल की वैन का टायर फटने से वैन अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गयी। इस घटना में वैन में सवार छह बच्चे घायल हो गये। प्लासियो मॉल के निकट हुए सड़क हादसे में पलटी हुई वैन से पीछे से आ रही एक थार कार भी टकरायी। लेकिन थार कार चालक ने सूझबूझ से कार पलटने से बचा लिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा एवं पुलिसकर्मियों ने घायल बच्चों को तत्काल ही लोहिया अस्पताल पहुंचाया।

सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल परिसर में पहुंचे

लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों से बातचीत कर गम्भीर घायल दो स्कूली बच्चों आराध्या और माही के अभिभावकों ने उन्हें नजदीक के प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कराया। शेष घायल बच्चों में आशुतोष गुप्ता (15), नंदिनी (09), अर्थ (06) और सार्थक(10) का लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। पुलिसकर्मियों की सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल परिसर में पहुंचे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल वैन पटलने की घटना का संज्ञान लेते हुए लोहिया के चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

प्लासियो के सामने करीब वैन का टायर फट गया

इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार सुबह सीएमएस स्कूल की वैन खुर्दही बाजार इलाके से करीब दस बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी। प्लासियो के सामने करीब आठ वैन का टायर फट गया और वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसी बीच पीछे से आ रही थार भी बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में वैन सवार छह बच्चे घायल हो गये।सभी बच्चे सीएमएस गोमती नगर विस्तार ब्रांच के हैं।

जालौन में स्कूली क्रूजर वैन पलटने से 24 छात्र घायल

जालौन जनपद के कदौरा में संचालित डिफोडिल विद्यालय की क्रूजर गाड़ी राेजना की तरह शुक्रवार काे बच्चाें काे लेने गई थी। भेड़ी तथा बड़ागांव क्षेत्र से लगभग दो दर्जन स्कूली बच्चों को लेकर गाड़ी वापस स्कूल आ रही थी तभी बड़ा गांव के आगे पुलिया के पास पहुंचते ही क्रूजर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा पलटी।

तीन बच्चाें की हालत नाजुक

गाड़ी पटलते ही उसमें सवार छात्राें में चीख-पुकार मच गई। हादसा देख स्थानीय लाेग माैके पर पहुंचे और उसमें सवार लगभग 24 स्कूली बच्चाें काे बाहर निकालते हुए पुलिस काे सूचना दी गई। माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चाें काे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। तीन बच्चाें की हालत नाजुक देख उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया है। वहीं, इस हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल बस को बच्चों के लिए लाया जा रहा था उसकी फिटनेस भी सही नहीं थी।

चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

इस मामले में कालपी क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि स्कूली क्रूजर वैन दुर्घटना में कुछ बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी की हालत सामान्य है। चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *