विनीत वर्मा, लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह के दौरान अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, यूपी, रूचिता चौधरी पुलिस अधीक्षक महिला एवं सुरक्षा संगठन यूपी व अष्टभुजा प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज को मोमेन्टो भेंट किया गया। साथ ही उनके सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यो की सराहना करते हुए उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

इन जिलों में विभिन्न पदों पर रही इनकी तैनाती

सुनील कुमार गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय यूपी लखनऊ का जन्म पांच जुलाई 1964 को जनपद गौतमबुद्धनगर में हुआ था। वर्ष 1993 में ‘भारतीय पुलिस सेवा’ में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त सहायक पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा, इलाहाबाद, सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा, आजमगढ़, कानपुर देहात, सीतापुर, गोण्डा, महाराजगंज, कन्नौज, मैनपुरी, पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, अभिसूचना मुख्यालय, ट्रेड टैक्स कानपुर नगर, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर अकादमी मुरादाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा, सहारनपुर, बरेली, इलाहाबाद, फैजाबाद, मुरादाबाद के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2009 में ’’पुलिस उपमहानिरीक्षक’’ के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र एवं वर्ष 2013 में ’’पुलिस महानिरीक्षक’’ के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन, आगरा जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, पुलिस महानिरीक्षक ‘अपराध’ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के पदों पर नियुक्त रहे।

इन पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं सुनील कुमार

वर्ष 2018 में ‘‘अपर पुलिस महानिदेशक’’ के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस महानिदेशक, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर अकादमी मुरादाबाद, पुलिस महानिदेशक यूपी के जनरल स्टाफ आफिसर एवं अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार के पदों पर नियुक्त रहे। वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय यूपी , लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे।सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक को सेवाकाल के दौरान स्वतंत्रता दिवस 2013 के अवसर पर पुलिस पदक, स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह(सिल्वर), गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) तथा स्वतंत्रा दिवस 2021 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम)से सम्मानित किया गया है।

रूचिता चौधरी वर्तमान में पुलिस अधीक्षक 1090 रही

रूचिता चौधरी, पुलिस अधीक्षक महिला एवं सुरक्षा संगठन यूपी का जन्म 22 जुलाई 1964 को जनपद वाराणसी में हुआ था। वर्ष 1994 में ‘‘प्रान्तीय पुलिस सेवा’’ में चयनित हुयी। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक जनपद आगरा, सीतापुर, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, इटावा, मेरठ, सीआईडी लखनऊ, जीआरपी गोरखपुर, सीबीसीआईडी मेरठ के पदों पर नियुक्त रहीं। वर्ष 2006 में ‘अपर पुलिस अधीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस अधीक्षक पॉवर कार्पोरेशन मेरठ, एसीओ, अभिसूचना कानपुर नगर, सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, देवरिया, फैजाबाद, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, कमिश्नरेट लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहीं। वर्ष 2021 में “भारतीय पुलिस सेवा” में प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ, डीसीपी कमिश्नरेट लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहीं। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) यूपी लखनऊ के पद पर नियुक्त रही।

अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं अष्टभुजा प्रसाद सिंह

अष्टभुजा प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज का जन्म 11 जुलाई 1964 को जनपद अम्बेडकरनगर में हुआ था। वर्ष 1999 में ‘प्रान्तीय पुलिस सेवा’ में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बहराइच, लखनऊ, गोण्डा, रायबरेली, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, हरदोई, सुलतानपुर, खीरी, जालौन, सीतापुर, भ्र0नि0सं0, सहायक सेनानायक 09वीं वाहिंनी पीएसी मुरादाबाद, 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ एवं 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2013 में ‘अपर पुलिस अधीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होकर जनपद सीतापुर, लखनऊ, खीरी, शाहजहाँपुर, जौनपुर, कानपुर नगर, यूपी-100 लखनऊ, उन्नाव के पदों पर नियुक्त रहे।

वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, रेलवे प्रयागराज के पद पर नियक्त रहे

वर्ष 2019 में ‘‘भारतीय पुलिस सेवा’’ में प्रोन्नत होकर सेनानायक, 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक,यूपी लखनऊ, पुलिस अधीक्षक/उप निदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, रेलवे प्रयागराज के पद पर नियक्त रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *