लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में रहने वाली सरला काका की हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया है। इस मामले में प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार किए गये हैं। पैसे की जरूरत हाेने की वजह से इन दाेनाें हत्या की वारदात काे अंजाम दिया था। इस पूरे मामले में खासबात यह रही कि गहने लूटने के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या की थी। हत्या के बाद जब प्रेमी-प्रेमिका गहने बेचने के लिए गए तो पता चला कि वह तो नकली है।

आईपीएल में सट्टा खेलने की वजह से वह हो गया था कर्जदार

डीसीपी दक्षिणी तेज बहादुर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बुजुर्ग महिला सरला काका की हत्या एवं लूट की घटना में शामिल प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। अर्चना सिंह बुजुर्ग महिला के घर के पास रहती थी, जबकि प्रेमी सूरज यादव उन्नाव का रहने वाला है। आईपीएल में सट्टा खेलने की वजह से वह कर्जदार हो गया था।दोनों को पैसों की बहुत जरूरत थी।

अर्चना को पता था कि बुजुर्ग महिला के पास बहुत पैसे हैंऔर वो घर में अकेली रहती है। उसकी कार और मोटर साइकिल भी गिरवी थी। उसे पैसे की जरूरत थी और उसे अर्चना को यह बात बता रखी थी। अर्चना को पता था कि बुर्जुग महिला सरला के पास बहुत पैसे हैं, इसलिये दोनों ने योजना बनायी। इसी के तहत पांच अगस्त को नौकरानी के जाने पर दोनों घर में दाखिल हो गये। उन लोगों ने अंगोछे से हाथ पैर बांधकर गला दबाकर और मूर्ति से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।

मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाने पर खुल गया राज

मृतका के पहने हुए हाथ के कड़े, कान के टॉप्स, झुमकी, मोबाइल और घड़ी लूटकर फरार हो गये थे।हत्या के घटना की जांच कर रही पुलिस टीम को इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में सूरज यादव अंगाेछा पहने हुए ​देखा गया था, जो मृतका के गले में था। अभियुक्त मृतका का जो मोबाइल लूट ले गया था, उसका पर्चा मिला था। उसमें लिखे मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाया और वो पकड़ में आ गया। सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जूर्म स्वीकारा। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *