विनीत वर्मा, लखनऊ। चार जुलाई को मु0अ0सं0 373/2022 धारा 387, 506, 307, 120बी, 34 भा०द०वि० व मु0अ0सं0 383/2022 धारा 307, 34 भा०द०वि० थाना झंगहा, जनपद गोरखपुर में वांछित तथा दो वर्ष फरार चल रहे एवं रूपये 50,000/- (पचास हजार रूपये) का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गौतम गौड़ को मुम्बई पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का नाम गौतम गौड़ पुत्र निर्मल गौड़ निवासी ग्राम बरवापट्टी, थाना खामपार जनपद देवरिया है।

एसटीएफ की टीम लगाकार एकत्र कर रही थी सूचना

बदलापुर थाना क्षेत्र पनवेल, जिला ठाणे, महाराष्ट्र। चार जुलाई स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से वांछित / पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर महाराष्ट्र पहुंची टीम

अभिसूचना संकलन के क्रम में ज्ञात हुआ कि थाना झंगहा, जनपद गोरखपुर में रंगदारी एवं हत्या के प्रयास के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में वांछित एवं रू0 50 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गौतम गौड़ बदलापुर, जनपद थाणे महाराष्ट्र में लुकछिप कर रह रहा है। प्राप्त सूचना पर तीन जुलाई को मुकदमा उपरोक्त के विवेचक रविन्द्र सिंह तोमर के साथ एस०टी०एफ० फील्ड इकाई गोरखपुर से मु०आ० अशोक कुमार सिंह, मु०आ० अभिलाष कुमार तिवारी, मु०आ० चन्द्रभूषण सिंह की एक टीम अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु बदलापुर जिला थाणे महाराष्ट्र के लिए रवाना की गयी।

मुंबई में छिपकर रह रहा था युवक

चार जुलाई को एसटीएफ टीम को विश्वसनीय सूत्र से ज्ञात हुआ कि वांछित अभियुक्त गौतम गौड़, बदलापुर (पनवेल महाराष्ट्र) से कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल निरीक्षक थाना पनवेल को इसके बारे रे में सूचित किया गया। जिसके उपरान्त थाना पनवेल पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गौतम गौड़ उपरोक्त को पकड़ लिया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि देवरिया निवासी जितेन्द्र गुप्ता के कहने पर उसके रिश्तेदार से इसने अपने साथियों के साथ मिलकर रूपये 25 लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया था। इस घटना के बाद यह मुम्बई भागकर चला गया था और वहीं पर छिपकर रह रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना पनवले, जनपद ठाणे मुम्बई में दाखिल करके न्यायालय प्रथम श्रेणी ठाणे मुम्बई के समक्ष प्रस्तुत करके ट्राजिस्ट रिमाण्ड प्राप्त कर उक्त अभियोग में दाखिल करने हेतु लाने की कार्यवाही प्रचलित है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *