रत्नेश श्रीवास्तव, लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को मकान के विवाद में चाचा से झगड़कर भतीजे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। परिवार के लोगों ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मरी माता मंदिर बरौरा के पास रहने वाला राम भरोसे मौर्या ने सोमवार को कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की। इस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि राम भरोसे के चाचा राम सेवक मौर्या से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है और दोनों एक ही मकान में रहते हैं।
घरवालों ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाया
सोमवार सुबह मकान को लेकर एक बार फिर दोनों विवाद हो गया। मारपीट में रामसेवक की पत्नी और बेटे जितेन्द्र एवं दूसरे पक्ष से रामभरोसे की पत्नी को चोटे आई हैं। इसी घटना के बाद रामभरोसे ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घरवालों ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर फॉरेंसिक जांच कर घटनास्थल से साक्ष्य को जुटाया। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।