मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर सवारियों से भरी बस और लोडर में टक्कर, हादसे में 3 की मौत हो गई है। जबकि लगभग दर्जन भर लोग गंभीर रुप से घायल होने बताएं जा रहे हैं। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी के महोखर के पास दुर्घटना घटित होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिऐ मंडलीय अस्पताल भिजवाया है। सभी गंभीर रूप से घायलों को बेहतर ईलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया गया है। पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी ट्रामा सेंटर पहुंचे हुए थे।

प्रयागराज से दर्शन कर विंध्याचल दर्शन को आ रहे थे श्रद्धालु

प्रयागराज जनपद से कुछ लोग परिवार और आसपास के लोगों साथ कड़े मानिकपुर से दर्शन-पूजन करने के पश्चात विंध्याचल देवी धाम आ रहे थे कि तभी विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा पुलिस चौकी अंतर्गत खमरियां गांव के समीप सामने से आ रहे बस ने लोडर में टक्कर मार दी। जिससे लोडर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं इनके के ई घायलों की दशा गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

रविवार को तड़के 6 बजें हुई दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी, लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोडर में से घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जाने में मदद की है। जबकि दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर भाग जाने में सफल रहा है।

हादसे में ये लोग हो गए हैं घायल

लोडर में सवार सुनीता देवी 35 वर्ष पत्नी महेंद्र शर्मा प्रयागराज, मारकंडे पुत्र राधेश्याम 20 वर्ष, मंतारा देवी पत्नी अमरनाथ 50 वर्ष, पंचम पुत्र हरिहर चौहान 17 वर्ष, राधेश्याम पुत्र श्रीनाथ 55 वर्ष, नितेश पुत्र महेंद्र 44, हिमांशु पुत्र मुलायम 5 वर्ष, प्रिंस पुत्र मुलायम डेढ़ वर्ष, अंकुश पुत्र मुलायम ढ़ाई वर्ष, जयबहादुर पुत्र बबुल्ले, रितेश पुत्र महेंद्र, प्रेमा पत्नी बबुल्ले 25, मुलायम पुत्र रधेश्याम 45, आशा पत्नी बद्री प्रसाद 30, कविता पुत्री बद्री प्रसाद 12 वर्ष, सोना पत्नी मार्कंडेय 22 वर्ष, आदित्य पुत्र मारकंडे डेढ़ वर्ष, गोलू पुत्र मारकंडे, विजय बहादुर पुत्र कल्लू 35 वर्ष, बबुल्ले पुत्र लालता प्रसाद 28 वर्ष, कुंदन पुत्र विजय चौहान 6 वर्ष, सोमवारी देवी पत्नी विजय चौहान 35 वर्ष घायल होने बताएं जा रहे हैं।

घायलों में 5 साल का बच्चा भी मौजूद, गंभीर

इनमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि घायलों में पांच साल का बच्चा भी मौजूद है जिसकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है जिसे बेहतर, ईलाज के लिऐ वाराणसी रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना पर एसपी सीटी नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एसपी ओपी सिंह, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डां विश्वजीत दास, चिकित्सा अधीक्षक डां ए के सिन्हा ट्रॉमा सेंटर में मौजूद रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *