लखनऊ । व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग गंभीर हो चला है। इसी के तहत डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा विभागीय अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराये जाने के लिए समय- समय पर निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों में गठित व्यापारी सुक्षा प्रकोष्ठ कोअत्यधिक प्रभावी बनाये जाने का निर्देश जारी किया है।

प्रदेश में व्यापारियों, उद्यमियों, निर्यातकों की समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण के लिए मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त ,जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए समिति की प्रतिमाह बैठक करने, व्यापारियों ,उद्यमियों, निर्यातकों के उत्पादन, निर्माण, विनिर्माण ईकाइयों एवं आर्थिक व राजस्व तथा कर, करेतर सम्बन्धी इकाइयों, विभागों इत्यादि की समस्याओं व उनकी सुरक्षा सम्बन्धी विषयों पर चर्चा करें।

निर्यातकों को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो

इसके बाद उनका समय से निस्तारण कराये जाने के लिए शासन के निर्देश पर समस्त कमिश्नरेट व जनपद में अपर पुलिस आयुक्त , अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में व्यापारियों , उद्यमियों, निर्यातकों को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराये जाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूर्णत: प्रतिबद्ध है। जिससे प्रदेश में इज आफ डुइंग बिजनेस को बढ़ावा मिले।

उन्होंने निर्देश दिया कि व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण तथा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस कमिश्नरेट व जनपद स्तर पर व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की अनिवार्य रूप से प्रत्येक माह नियमित बैठके आयोजित कराकर व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं एवं शिकायतों को पूर्णत: गम्भीरता से लेकर निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ।

समस्याओं का पार दर्शिता पूर्वक त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए

प्रति माह आयोजित होने वाली बैठको में व्यापारियों व उद्यमियों की पुलिस विभाग से सम्बन्धित विभिन्न शिकायतों व समस्याओं का पार दर्शिता पूर्वक त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ सम्मानजनक, शिष्टतापूर्ण एवं सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए।

सर्राफा व्यापारियों, अन्य व्यापारियों ,उद्यमियों के आवागमन के दौरान उनके संगठन द्वारा निर्गत किये गये गोल्डन कार्ड व परिचय- पत्र एवं सम्बन्धित कागजात दिखाये जाने के लिए उनके साथ परिमार्जित ढंग से सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाय। उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाय।

प्रमुख बाजारों में पर्याप्त पुलिस बल की लगाई जाए ड्यूटी

परिचय- पत्र एवं सम्बन्धित कागजात सही पाये जाने पर उन्हें कदापि प्रताड़ित न किया जाए। सराफा व्यापारियों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाय तथा मुख्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, व्यस्त बाजारों तथा सरार्फा मार्केट आदि स्थलों पर समुचित एवं पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाए तथा पुलिस पेट्रोलिंग भी करायी जाये। समय- समय पर थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसे स्थानों पर लगाये गये पुलिस बल की चेकिंग कर उन्हेंअपनी ड्यूटी पर सदैव सतर्क रहने के लिए ब्रीफ किया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *