लखनऊ । एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को 95.20 किग्रा. गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 23 लाख रुपए) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दौलात राज पुत्र रामविलास चैधरी निवासी पारपुर, थाना सिमटी तख्तियारपुर जनपद सहरसा बिहार, विपिन चौधरी पुत्र रामदेव चौधरी, निवासी कठारा, थाना किशनपुर, जनपद सुपौल बिहार, अमित कुमार कनौजिया पुत्र मूलचन्द्र कनौजिया निवासी ग्राम औरास, थाना औरास जनपद उन्नाव है।

एसटीएफ को काफी समय से इनके सक्रिय होने की मिल रही थी सूचना

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई निर्देशित किया गया।

जिसके अनुपालन में सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरी. प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में उ.नि. वीरेन्द्र कुमार यादव, मु0आ0 प्रभात कुमार, मु0आ0 नीरज कुमार, आरक्षी अंकुर मिश्रा की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

सोनभद्र से एसटीएफ ने तीनों को दबोचा

सोमवार को अभिसूचना संकलन के क्रम में एसटीएफ टीम जनपद सोनभद्र में मौजूद थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि मादक पदार्थ की तस्करी करने गिरोह के कुछ लोग सोनभद्र के किसी तस्कर से गांजा की बड़ी खेप लेकर गौतमबुद्धनगर जाने वाले है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा हिन्दूआरी तिराहा के पास, मीरजापुर रोड, थाना कोतवाली रावर्ट्रसगंज जनपद सोनभद्र से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

यूपी के विभिन्न स्थानों पर करते है सप्लाई

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक गिरोह है जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है। इस गिरोह द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर व आस-पास के जनपदों में अवैध मादक पदार्थो (गांजा) की सप्लाई की जाती है। यह लोग विजेन्द्र यादव निवासी थाना क्षेत्र मॉची, सोनभद्र से सस्ते दामों में गांजा खरीदते है, जिसकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित नई दिल्ली आदि स्थानों पर ऊंचे दामों में सप्लाई करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *