फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नरेश उत्तम पटेल ने केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को 34,034 मतों से हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है।फतेहपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल को 4,97,887 मत मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 4,63,853 मत के साथ दूसरे स्थान पर रही। नरेश उत्तम पटेल ने 34,034 मतों से विजयी हासिल की। वहीं, बसपा प्रत्याशी मनीष सचान 90,656 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह 7,871 मत पाकर चौथा स्थान हासिल किया। कुल 11,00,640 मत पडे़ हैं।
दसवें राउंड के बाद नरेश उत्तम ने बनाई बढ़त
मंगलवार की सुबह आठ बजे के बाद देर से मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना के प्रथम से 10वें राउंड तक कभी सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल तो कभी भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति आगे-पीछे होते रहे। लेकिन 10वें राउंड के बाद नरेश उत्तम पटेल लगातार बढ़त प्राप्त करते गए और अंत में जीत हासिल किया।सुबह प्रातः 8:00 बजे से मतगणना जैसे ही शुरू हुई तो वैसे ही उतार चढ़ाव रुझानों में देखा गया रुझान जैसे-जैसे परिणाम के तरफ तब्दील हो रहे थे।
वैसे-वैसे सपा तथा भाजपा के समर्थकों में बेचैनी देखी जा रही थी जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया। वैसे-वैसे भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उपभोक्ता राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 4 से 5 हजार मतों की लीड बनाए रखी। किंतु दोपहर 1:00 बजे के बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल ने अपनी साइकिल की रफ्तार बढ़ाई तो भाजपा प्रत्याशी का कमल मुरझाता नजर आने लगा ।
भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री को मिली पराजय
देर शाम तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने रोमांचक मतगणना के दौरान 33199 मतों की लीड बना लिया जिसे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत पर तब्दील कर दिया देर शाम घोषित रिजल्ट पर सपा प्रत्याशी 5000328 मत प्राप्त किया। भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को 467129 मत प्राप्त किया ।बसपा डॉ मनीष सचान90970 मत ही मिले। जिससे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी 33199 मतों जीत हासिल किया देर शाम जीत का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी इंदुमती ने सपा प्रत्याशी को दिया तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं क्षेत्र में सपा समर्थकों ने है आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया।