लखनऊ । अचार संहिता खत्म होते ही पुलिस विभाग में प्रमोशन का दौर शुरू हो गया है। यूपी के 53 एडिशन एसपी बने सीनियर एडिशनल एसपी । जिसमें पुलिस मुख्यालय में तैनात डीजीपी के स्टाफ आफीसर पूर्णेन्दु सिंह भी शामिल है। पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा शनिवार को पुलिस मुख्यालय में प्रोन्नत पाये अपर पुलिस अधीक्षकों की पिपिंग सेरेमनी में पूर्णेन्दु सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिदेशक यूपी के स्टाफ आफीसर शुभ्रा भाष्कर, अपर पुलिस अधीक्षक, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ को रैंक लगाया गया।
डीजीपी ने रैंक लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना की
पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार ने द्वारा प्रोन्नत पाये समस्त 53 अपर पुलिस अधीक्षकों को शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर पुलिस अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थिरत रहे। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश सरकार ने पीपीएस अफसरों को बड़ा तोहफा दिया है।
विभाग के इस फैसले से पीपीएस अफसरों में खुशी की लहर
उप्र. प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत अपर पुलिस अधीक्षकों को विभागीय अनुपूरक चयन समिति की बैठक में पीपीएस अफसरों की प्रोन्नति को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। गृह विभाग ने अपर पुलिस अधीक्षकों को उनके वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी दो ग्रेड पे पर प्रोन्नत वेतनमान दिये जाने का निर्णय लिया है। विभाग के इस फैसले से पीपीएस अफसरों में खुशी की लहर है।
इन अधिकारियों को दी गई वरिष्ठता
जिन अधिकारियों को वरिष्ठता दी गई है उनमें पुत्तूराम, शतीश चंद्र त्रिपाठी, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, बजरंग बली, दिनेश यादव, दिगंबर कुशवाहा, समीर सौरभ, नेपाल सिंह, प्रेमचंद्र, अनिल कुमार, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, संसार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, सुभाष चंद्र गंगवार, अनिल कुमार यादव, बलरामाचारी दुबे, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अखिलेश नारायण सिंह, अमृता मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद द्वेदी, राम मोहन सिंह, विनय कुमार सिंह, राजकुमार, विनीत भटनागर, शशि शेखर सिंह, कुलदीप सिंह, ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, हरेंद्र प्रताप यादव, मधुवन कुमार सिंह, कपिल देव सिंह, बलवंत कुमार चौधरी, राजेश कुमार पांडेय, प्रीति बाला गुप्ता, विकास चंद्र त्रिपाठी, पूर्णेंदु सिंह, हरेंद्र कुमार, अभयनाथ त्रिपाठी, देवेश कुमार शर्मा, प्रशांत कुमार प्रसाद, अरविंद कुमार, सिद्धार्थ वर्मा, विनय चंद्रा राजेश कुमार भारतीय एवं शुभ्रा भाष्कर शामिल हैं। आदेश अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ एन रविंद्र की ओर से जारी किया गया।