लखनऊ। देश की सबसे हॉट वाराणसी लोकसभा सीट की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। मतगणना के शुरूआती रूझान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़त बनाई। इसके बाद इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी से 6223 मतों से बढ़त बना ली। मतगणना में अजय राय को 11480 मत,भाजपा के नरेंद्र मोदी को 5257 वोट मिले। वहीं रायबरेली से राहुल गांधी करीब 8900 से आगे ,मेरठ में अरुण गोविल 9841 वोटों से आगे हो गए हैं। सुनीता वर्मा करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं।

मोदी के बढ़त बढ़ाये जाने से कार्यकर्ता उत्साहित

वहीं, बसपा के अतहर जमाल लारी को 945 मत मिले। शुरूआत में पिछड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़त बनाई तो भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित दिखे। अब तक हुई मतगणना में पहले राउंड में इंडी गठबंधन के अजय राय को 22805 मत,भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 17526,बसपा को 2038 मत मिला। दूसरे राउंड में अजय राय को 14622 और भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 24868 मत मिला। बसपा को 1700 मत मिला।

मतगणना स्थल पर मतों की गिनती चल रही है। माना जा रहा है कि अपराह्न तक भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सातों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। लोगों की निगाहें भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के जीत की हैट्रिक में मार्जिन (अंतर)पर टिक गई है। मतगणना के शुरूआती रूझान में ही भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी आगे चल रहे हैं।पहड़िया स्थित मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही देर में ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी जो लगभग 30 राउंड तक चलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के ये मंत्री चल रहे पीछे

उत्तर प्रदेश के शुरुआती रुझानों में कई सीटों पर पीएम मोदी के मंत्री पीछे चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी 18 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं। मुजफ्फरनगर सीट पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान 11 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। चंदौली सीट से सपा आगे चल रही है। भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय से 3435 वोट से पीछे हैं। मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल भी 1128 वोटों से पीछे चल रही हैं। लखीमपुर खीरी सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी 4500 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।

बस्ती सीट पर सपा आगे

बस्ती में द्वितीय चरण की मतगणना का काम पूरा हो चुका है समाजवादी पार्टी के राम प्रसाद चौधरी 16445 मत बसपा के लोक उसे पटेल 3200 मत हरीश द्विवेदी 15056 मत दोनों चरणों की मतगणना के अनुसार अब तक 73174 मतों की गिनती हो चुकी है इसमें राम प्रसाद चौधरी समाजवादी पार्टी 36288 मत बसपा के लव कुश पटेल 6024 मत भाजपा के हरीश द्विवेदी 28932 मत प्राप्त किए हैं रामप्रसाद चौधरी अपने निकटतम प्रतिबंध भाजपा के हरीश द्विवेदी से 7356 मतों से पीछे हो गए हैं ।

वहीं चंदौली से समाजवादी पार्टी के बीरेंद्र सिंह भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय से 3435 वोट से आगे चल रहे हैं। कन्नौज से अखिलेश यादव शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर भाजपा, बागपत से रालोद, सोनभद्र में सपा के छोटेलाल, चन्दौली में सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह, सम्भल में सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क आगे चल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *