प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में योग का विहंगम कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, महापौर प्रयागराज ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के साथ योग किया और योग की महत्ता प्रतिपादित की। इस अवसर पर उन्होंने निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

महापौर ने कहा कि योग हमारी जीवनी शक्ति को बढ़ाता है। योग करने से शारीरिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है तथा मन शांत रहता है। उन्होंने कहा कि योग की शिक्षा प्रदान करने में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।

मुक्त विश्वविद्यालय में योग का विहंगम आयोजन

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय ने हमेशा से योग कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी है और आने वाले समय में भी योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय के योग शिक्षकों के सहयोग से ऑनलाइन तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति मानसिक रूप से सुदृढ़ रहता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योग अवश्य शामिल करना चाहिए। कुलपति ने कहा कि हमारी संकल्पना होगी कि विश्वविद्यालय में जो भी कार्यक्रम हो उसका प्रारंभ योग से हो। हर व्यक्ति तक योग को पहुंचाना हमारा मिशन होना चाहिए।

निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के योग शिक्षकों अमित कुमार सिंह, निकेत सिंह एवं अनुराग शुक्ला ने योग प्रोटोकॉल एवं प्राणायाम तथा विभिन्न योगासनों के सामूहिक प्रदर्शन के माध्यम से विश्व योग दिवस की सार्थकता को सिद्ध किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय में मानव जीवन में योग की उपादेयता विषय पर निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम दिग्विजय सिंह, द्वितीय ज्योति गुप्ता, एवं तृतीय विशाल भारती को तथा वर्तमान संदर्भ में योग की प्राथमिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम वैष्णवी सिंह, द्वितीय तुषार कुमार सिंह एवं तृतीय वरुणा को प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि महापौर श्री गणेश केसरवानी एवं कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने सम्मानित किया।

कुलपति की धर्मपत्नी सीमा का अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मान किया

समारोह का संचालन विश्व योग दिवस 2024 के संयोजक डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की शिक्षिकाओं ने कुलपति की धर्मपत्नी सीमा का अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मान किया। समारोह में विश्वविद्यालय के निदेशक, अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दीद्ध

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *